Breaking News : नव विवाहिता का पेड़ पर लटका मिला शव, परिजनों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Breaking News /चिचोली :- चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरापाटला सुकलढाना गाँव मे एक नव विवाहिता ने गाँव के नाले किनारे जामुन के पेड़ साड़ी का फंदा से लटका शव मिला है पुलिस ने आत्महत्या का मामला बताते हुए छानबीन में जुटी है l

बुधवार को शाम को घर से अपने पति को डेढ़ माह के बच्चे को छोड़कर अभी आती हूं कर निकली नव विवाहिता सुमान पति राजेंद्र चौहान उम्र 21 साल का गाँव के नाले किनारे जामुन के पेड पर महिला का शव लटका मिला इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव चिचोली अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है इस दोरान पर तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी हरिओम पटेल मौजूद रहे l

Betul News Today : सड़क के दोनों ओर से सब्जी की दुकानें हटाई, बाजार में लगी दुकानें

पुलिस ने मर्ग कर कायम जांच में जुटी है । मृतका की माँ कामठामाल निवासी दुरपती बाई ने आरोप प्रताड़ना का लगाते हुए बतया कि सुमन चौहान ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी मर्जी से शादी की थी जिससे एक मासूम बच्चा भी है पति शराब पीता था बेटी के साथ मारपीट करता था उन्होंने इस मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग है । करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की हैl

थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि नव विवाहिता सुमान पति राजेंद्र उम्र 22 वर्ष निवासी चिरापाटला शुकलढाना शव जामुन के पेड़ पर लटका मिला है मृतिका का शव पोस्टमार्टम का परिजनों को सौंप दिया है घटना की छानबीन में जुटी है

Leave a Comment