पुरानी पाईप लाईन बदलें, साफ सफाई का रखें ध्यान, पीएचई ने लिए पानी के सेंपल
कलेक्टर ने पाईप लाईन का किया निरीक्षण, अस्पताल में कलेक्टर ने की मरीजों से चर्चा
Betul Samachar / मुलताई :- नगर में अचानक डायरिया के मरीजों के बढ़ने से हड़कंप मच गया है जिसके बाद रविवार कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने नगर का निरीक्षण कर संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सूर्यवंशी ने मुलताई पहुंचकर मासोद पेयजल सप्लाई टाका तथा पाईप लाईन का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ पीएचई विभाग की पूरी टीम मौजूद थी कलेक्टर ने नालों के पास से गई पाईप लाईन हटाने तथा पुरानी क्षतिग्रस्त पाईप लाईन बदलने के निर्देश सीएमओ एवं उपयंत्री को दिए। इस संबन्ध में उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि नगर में जल प्रदाय की पाईप लाईन वर्षों पुरानी हो चुकी है जिसके कारण कई जगह से पाईप लाईन क्षतिग्रस्त भी हो गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा पेयजल सप्लाई के टाकों की सफाई तथा क्षतिग्रस्त पाईप लाईन बदलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा चेंबर की भी साफ सफाई का कहा गया है। उन्होने बताया कि पीएचई टीम द्वारा पानी के नमूने लिए गए हैं जिससे विभिन्न स्थानों के नमूनों की जांच पीएचई विभाग द्वारा कराई जाएगी इधर कलेक्टर द्वारा स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अस्पताल का किया निरीक्षण, बेड बढ़ाने का कहा
नगर में बढ़ रही डायरिया की बीमारी के संबन्ध में कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के द्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने बीएमओ पंचमसिंह से अस्पताल में अतिरिक्त दस बेड लगाने का कहा गया है। कलेक्टर द्वारा बीएमओ को कहा गया कि यदि मरीज की स्थिति थोड़ी भी बिगड़ती है तो तत्काल जिला अस्पताल रेफर करें। इसके अलावा अस्पताल में चार एंबूलेंस की व्यवस्था रखें ताकि अधिक मरीज बढ़े तो तत्काल उन्हें रेफर किया जा सके। कलेक्टर ने अस्पताल के वार्डों का भी निरीक्षण किया तथा साफ सफाई के निर्देश दिए।
पुरानी पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से समाहित हो रहा गंदा पानी
नगर में वर्षों पूर्व पाईप लाईन का विस्तारीकरण हुआ था जो समय के साथ साथ धीरे धीरे क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कई स्थानों पर पाईप लाईन नालों, बड़ी नालियों तथा गंदगी की जगह से निकली है जिसमें पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी पेयजल के साथ मिलकर घरों में पहुंच रहा है जिससे बीमारियां बढ़ रही है। शास्त्री वार्ड तथा तिलक वार्ड में पाईप लाईन में गंदा पानी समाहित होने साथ ही जल प्रदाय करने के चेंबरों में भी गंदगी होने से बीमारियां बढ़ रही है। स्वास्थ्य टीम के अनुसार बड़ी संख्या में लोग गंदा पानी पीने से बीमार हुए हैं ऐसी स्थिति में सतर्कता आवश्यक है।
Read Also :- Betul Crime News – दुनावा मे बस चालक से मारपीट, दो नामजद सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज
नगर पालिका ने जिला स्वास्थ्य यांत्रिकी में भेजे पानी के सेंपल
इधर नगर पालिका द्वारा पानी के सेंपल जिला स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भेजे गए हैं जिनका लेब में परीक्षण के उपरांत 24 घंटे उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होगी। नगर पालिका द्वारा मासोद पंप हाऊस, जनपद के पास की टंकी, फिल्टर प्लांट तथा बीमारी वाले क्षेत्र सहित पाईप लाईन के अंतिम नल के पानी का सेंपल जमा कर बैतूल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि नगर में डायरिया फैलने की प्रमुख वजह क्या थी। नगर पालिका द्वारा जहां से जल प्रदाय किया जाता है उक्त स्थलों की साफ सफाई की जा रही है।