अब नेशनल गेम्स में दौड़ लगायेगे ठेमगांव के प्रहलाद
Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने के लिए ठेमगांव के प्रहलाद डहाके के आगे अब आर्थिक परेशानियां आड़े नहीं आयेगी। विधायक ने प्रहलाद को आर्थिक मदद प्रदान कर उन्हें गेम्स में बेहतर प्रतिनिधित्व करने की शुभकामनाएं दी। बता दे कि 28 मार्च को बैंगलोर में नेशनल गेम्स का आयोजन होना है। जिसमें ठेमगांव के प्रहलाद भी दौड़ लगायेगे। इसके पहले प्रहलाद कई नेशनल और स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर अपना लोहा मनवा चुके है। लेकिन इस बार उनकी आर्थिक स्थिति आड़े आ रही थी। ऐसे में उन्होंने विधायक से मदद की गुहार लगाई थी। विधायक ने बिना देरी लगाये खुले दिल से खिलाड़ी प्रहलाद की मदद की। विधायक ने प्रहलाद को आर्थिक सहायता का चेक दिया, ताकि प्रहलाद संसाधन जुटा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह ठाकुर, पार्षद ब्रम्हदेव (पटेल) कुबड़े, ज्ञानू अड़लक, समाज अध्यक्ष वासुदेव धोटे, करीम नेताजी, ददन सिंह ठाकुर, धनराज लोखंडे, अनिल गीद, दिनेश नरवरे, सतीश मालवीय,पत्रकारगण सहित अन्य लोग मौजूद थे।
100 मीटर की दौड़ 10.70 सेकेंड में करते है तय
प्रहलाद ने बताया कि वह 100 मीटर की दौड़ 10.70 सेकेंड में तय कर लेते है। इसके पहले उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप 400 मीटर हर्डल रेस में नया रिकॉर्ड बनाकर जिले का नाम रोशन किया था। मप्र के इंदौर में एथलेटिका फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रहलाद ने 52.24 सेकंड में रेस पूरी की। उन्होंने 53 सेकंड का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह उपलब्धि उनके पांच साल के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। प्रहलाद ने खेतों में खुद का ट्रैक बनाकर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करते हुए प्रैक्टिस की। पथरीली जमीन पर प्रैक्टिस करने के बावजूद, प्रहलाद ने साबित कर दिया कि मेहनत और जज्बा किसी भी मुश्किल को पार कर सकता है।
स्कूल से लगा रनिंग का जुनून
प्रहलाद ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह रनिंग काम्पीटिशन में शामिल होता रहा है। स्टेट लेवल की प्रतियोगिता के दौरान इंदौर जाने का मौका मिला था, तभी से रनिंग का जुनून सवार हुआ और इसे चुनकर गांव के खेतों में हर्डल ट्रैक बनाकर प्रैक्टिस शुरू कर दी। इसके बूते वह यहां तक पहुंच सके है। उनके इस सफर ने गांव और परिवार का गौरव बढ़ाया है। पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्रहलाद का सपना है कि वे एक दिन देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी चमकाएं। बता दे कि प्रहलाद के पिता प्रकाश डहाके ठेमगांव में खेती करते हैं। उसका सपना पढ़ाई करने के साथ ही एथलेटिक्स में नाम कमाना है।
Read Also : नपा अध्यक्ष ने किया 16वे केंद्रीय वित्त आयोग बैठक में जिले का प्रतिनिधित्व
कुंबी समाज ने विधायक के प्रति व्यक्त किया आभार
क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन भैंसदेही द्वारा विगत दिनों सखी-सहेली कार्यक्रम में समाज संगठन के पूर्व अध्यक्ष ब्रम्हदेव कुबड़े व मनीष नावंगे के विशेष आग्रह पर भैंसदेही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ने सखी-सहेली कार्यक्रम में मंच से घोषणा की थी कि जब भी समाज के युवा खिलाड़ी प्रहलाद डहाके को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी, तो मैं उसके लिए अवश्य काम करूंगा। कुंबी समाज हमेशा विधायक का आभारी रहेगा।