थाना प्रभारी ने एकादशी पर्व के कार्यक्रम के लिए मंदिर स्थल पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

आज उमड़ेगी दो जिलों सहित महाराष्ट्र से श्रृद्धालुओं की भीड़

Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह) :- पवित्र नगरी में फागुन की ग्यारस पर सोनोली मार्ग पर स्थित खाटू श्याम मंदिर में जमकर भीड़ उमड़ेगी। सुबह ताप्ती मंदिर से निशान यात्रा निकलेगी जिसमें लगभग 500 से अधिक महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके बाद पूरे दिन मंदिर में पूजन चलेगा जिसके बाद शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें राजस्थान के कलाकार बाबा श्याम की सुमधुर प्रस्तुति देंगे। सोमवार खाटू श्याम मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के दृष्टिगत थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने मंदिर स्थित पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के नवीन ओंकार एवं विक्की मित्तल मौजूद थे। थाना प्रभारी डहरिया द्वारा भीड़ के दृष्टिगत सोनोली मार्ग पर मंदिर के दोनों तरफ तथा सामने पार्किंग स्थल देखा तथा अन्य आसपास की जगह को भी भीड़ होने से पार्किंग स्थल बनाने के लिए चयन किया।

Read Also – CRIME NEWS: रात में खेत दावन करने गया था किसान का परिवार, चोरों ने 3 लाख का सामान उड़ाया

थाना प्रभारी डहरिया ने बताया कि हजारों लोग वाहनों से मंदिर पहुंचते हैं जिनके लिए पर्याप्त पार्किंग होना आवश्यक है अन्यथा ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है। उन्होने बताया कि पार्किंग स्थल चयनित कर पार्किंग के बोर्ड लगाए जाएगें तथा पार्किंग स्थल पर चूने की लाईन डाली जाएगी ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल का पता चल सके। उन्होने बताया कि रोड पर वाहन खड़े नही होने दिए जाएंगे तथा वाहन पार्किंग स्थल पर ही लगवाए जाएंगे जिसके लिए पुलिस सहित मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर में सोमवार बैतूल जिला, छिंदवाड़ा जिला सहित महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शनार्थी पहुंचेंगे। उन्होने कहा कि पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो सके। इधर मंदिर ट्रस्ट के नवीन ओंकार तथा विक्की मित्तल ने बताया कि पिछली बार श्याम मंदिर में ग्यारस पर भारी भीड़ उमड़ी थी जिससे ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। रात दो तीन बजे तक वाहनों की आवाजाही मंदिर तक लगी रही थी इसलिए इस बार व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है।

Leave a Comment