मुलताई (सलमान शाह) :- नगर में शुकवार को मुस्लीम समुदाय के लोगो द्वारा वक्फ बिल पास होने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जुमे की नमाज हाथों पर काली पट्टी बांध कर पड़ी गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लीम समाज के लोग- उपस्थित हुए समाज के लोगो ने बताया कि लोकसभा एवं राज्य सभा में वक्फ बिल के पास होने के बाद छत्तीसगड़, दील्ली एवं पूरे उत्तर भारत सहित कई राज्यों में शांती पूर्ण तरीके से काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया है इसी तारतम्य में मुलताई की छोटी मस्जीद में भी मुस्लीम समुदाय के लोगो द्वारा काली पट्टी बांध कर जुमें की नमाज पड़ी गई विरोध प्रदर्शन में अंजुमन इस्लामियां कमेटी के सदस्य, जमीयत उलेमा हिन्द के सदस्य उपस्थित रहे l
BETUL NEWS TODAY: जल संकट से जूझ रहे रामनगर वासियों को मिलेगी निजात