नगर में आज निकलेगी भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

आठनेर। श्री बाथरी साहु समाज द्वारा नगर में आज सोमवार को सुबह 10 बजे भगवान श्रीराम दरबार की भव्य शोभायात्रा एवं संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्री बाथरी साहू समाज के मीडिया प्रभारी विनोद पिपरोले, द्वारा जानकारी देकर बताया है कि आज यानि सोमवार को भव्य श्रीराम दरबार की शोभायात्रा निकाली जाएगी। कश्री बाथरी साहू समाज, के तत्वाधान में भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता माता और भगवान श्री हनुमान के राम दरबार की विशेष झांकी प्रस्तुति दी जाएगी।। धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देने सुप्रसिद्ध गायिका रिंकी मर्सकोले, रितिका धाडसे,महेंद्र मानकर, शैलेंद्र वानखेड़े, द्वारा धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देगे। आठनेर नगर के भगवान श्री राम मंदिर से 7 अप्रैल को शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा जो पूरे नगर में भ्रमण पश्चात श्रीराम मंदिर मंगल भवन में समापन होगा। समस्त नगर वासी इस शोभायात्रा में शामिल होंगे।

भागवत कथा के दौरान भजनों पर झूमे श्रोता, समापन आज

Leave a Comment