भागवत कथा के दौरान भजनों पर झूमे श्रोता, समापन आज

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

कथा वाचक ने श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का किया वर्णन

Betul Local News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही निपान्या ग्राम में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह में शनिवार को कथा वाचक पंडित अविनाश खंडाग्रे ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। कथा वाचक पंडित अविनाश खंडाग्रे ने कथा सुनाते हुए श्रद्धालुओं को बताया कि जो भी मनुष्य भगवान के नाम का सुमरन करता है, उसके सारे पाप नष्ट हो जाते है। उन्होंने कहा कि सुदामा एक सच्चे ब्राम्हण थे। बता दे कि सोमवार को कलश यात्रा निकालकर संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह की शुरूआत की गई थी। गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा आयोजन स्थल से प्रारंभ हुई, जो ग्राम के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई। आयोजक कनाठे परिवार ने बताया कि संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा वाचक पंडित अविनाश खंडाग्रे द्वारा श्रद्धालुओं को कथा सुनाई जा रही है। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन 6 अप्रैल को हवन-पूजन एवं महाप्रसादी वितरण से होगा। सुरेन्द्र कनाठे ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्यलाभ लेने की अपील की है।

गायत्री परिवार द्वारा दीपयज्ञ का आयोजन

कथा स्थल पर गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। दीप यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके अलावा सुंदरकाण्ड, पर्यावरण बचाने के लिए हरित क्रांति अंतर्गत पौधों का वितरण और चैत्र नवरात्रे के पावन पर्व पर गोंदल का सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कनाठे परिवार द्वारा आयोजित कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का लाभ ले रहे है, वहीं कथा के दौरान भजनों पर भी श्रद्धालु झूमते नजर आ रहे है।

BETUL NEWS: भैंसदेही में ठेकेदार यूनियन का हुआ गठन

आज भंडारे के साथ होगा समापन

31 मार्च से चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का समापन आज 6 अप्रैल को हवन-पूजन और भंडारा प्रसादी वितरण के साथ किया जायेगा। कनाठे परिवार ने बताया कि सुबह हवन-पूजन होगा और उसके बाद प्रसादी का वितरण किया जायेगा। कनाठे परिवार ने श्रद्धालुओं से हवन-पूजन और भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Leave a Comment