Betul Samachar / आठनेर (मनीष राठौर) :- केंद्रीय मंत्री डीडी उईके जी ग्राम अंबाडा में भाजपा ग्रामीण महामंत्री स्वदेश बालापुरे के निवास स्थान मां लक्ष्मी जी दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की व सभी नगरवासियों की वा ग्राम वासियों की मंगल कामना की प्रार्थना की, इस मौके पर ग्राम बोथी अंबाडा में नवीन कार्यों का भूमि पूजन और माननीय कैबिनेट मिनिस्टर मंंत्री डीडी उइके जी के तुलादान कार्यक्रम किया गया खेल कूद गार्डन का सौंदरीकरण का भूमि पूजन किया भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष रौशनी इवने , रेखा कमलेश सोलंकी,उर्मिला कवडे ग्राम सरपंच , उर्मिला यूइके,लतेश पवार, गजानंद झाड़े,माधुरी साबले,सोभा मानकर सतीश धाकड़ गीता बाई धोटे उपसरपंच पंकज वागद्रे, जुगल किशोर लहरपुरे सहित अन्य लोग मौजूद थे l
Read Also : कपास लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतार….