Betul Today News – नपा कार्यालय को पानी से बचाने के लिए डालते पॉलिथीन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बैठने के लिए भी पर्याप्त नहीं जगह 48 साल पुराने भवन में ही संचालित हो रही नगरपालिका

कार्यालय नगर पालिका बरिषद आमला

Betul Today News / आमला :- नगरपालिका भवन वर्षों पुराना है करीब 1975 में यह भवन बना था जब भवन पर कबेलु थे, जिन्हें 18 साल पहले भवन की मरम्मत और सीमेंट सीट डाली गई थी तब से भवन में कोई बदलाव नहीं हुआ और न ही नया भवन बना है।

करीब 48 साल पुराना यह भवन अब काफी जर्जर हालत में पहुंच गया है सीमेंट सीट भी जर्जर और क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे बारिश के दिनों में पानी टपकता है। नगरपालिका को हर साल छत पर हजारों रूपये की पॉलीथिन डालकर दस्तावेजों और कर्मचारियों के बैठने लायक बनाना पड़ता है लेकिन नये भवन को लेकर अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने पहल नहीं की। शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि नगरपालिका प्रतिवर्ष शहर के विकास पर करोड़ों की योजना बनाती है लेकिन स्वयं के भवन निर्माण को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाही नहीं की जबकि नगरपालिका में प्रतिदिन

कर्मचारियों के अलावा सैकड़ों लोगों का आना- जाना लगता रहता है जिन्हें हमेशा पुराने भवन के ढहने या छत गिरने का डर बना रहता है।

कमरे पर भी पर्याप्त नहीं बैठने और काम करने में होती है दिक्कतेंः नगरपालिका के भवन में कर्मचारियों के बैठने तक के लिए उचित स्थान नहीं नपा में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सीएमओ सहित करीब 45 कर्मचारी हैं। जिसमें राजस्व शाखा का हाल तो यह है कि एक कमरे में 12 कर्मचारी बैठकर काम करते हैं। इसके अलावा अन्य कमरे में भी पांच से छह कर्मचारी बैठकर काम करते है टेबल-कुर्सी रखने के बाद इतनी भी जगह नहीं रहती है कि कर्मचारी ठीक से बाहर निकल जाये या नगरपालिका आने वाले लोग खड़े हो सकें ऐसे में कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी दिक्कतों के सामना करना पड़ रहा है। जिसका एक कारण यह भी है कि नगरपालिका को अन्य भवन में शिफ्ट करने या नगरपालिका के ही पुराने भवन का विस्तार करने

की योजना पर काम नहीं हुआ ऐसे में कर्मचारियों को मजबूरीवश कम स्थान पर ही बैठकर अपना काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़िए : Betul Crime News : बैतूल में पेड़ से लटका मिला वृद्ध का शव, नहीं हुई पहचान

पुराने भवन में है कुल 8 कक्ष – Betul Today News

नगरपालिका के भवन में कुल 8 कक्ष है। जिसमें से एक-एक कक्ष नगरपालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष तथा एक कक्ष सीएमओ का है। इसके अलावा पांच कमरे है जिसमें कर्मचारी बैठकर काम करते है हालात यह है कि किसी कक्ष में 5 से 6 तो किसी कमरे में 7- 7 कर्मचारी बैठकर कामकाज निपटाते है जिन्हें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय में बैठे रहना पड़ता है। कुल मिलाकर 40 से अधिक कर्मचारी ऐसे है जो ऑफिस कार्य करते है लेकिन उनके लिए कक्षों में इतनी भी जगह नहीं कि कर्मचारी ठीक से अपनी कुर्सी खिसका सके या पीठ-पैरों में दर्द होने पर घूम सके। परिषद की बैठक भी नगरपालिका के स्कूल में संपन्न होती है नपा भवन में परिषद की बैठक के लिए भी पर्याप्त स्थान नहीं है।

इनका कहना है

एसडीएम साहब से नया भवन बनाने के संबंध में चर्चा की थी। नगरपालिका के पीछे कुछ जमीन भी खाली है। फाइल जिला कलेक्टर के पास गई है। यह प्रोजेक्ट करीब 5 करोड़ के आसपास का है जैसे ही जमीन मिलती है शासन को अवगत कराया जायेगा स्वीकृति के बाद ही आग्रिम कार्रवाही हो पायेगी।

वीरेन्द्र तिवारी, सीएमओ, नगरपालिका आमला

Leave a Comment