प्रवाह क्षेत्र के आसपास के 56 भूमि स्वामियों को नोटिस, मौके पर मौजूद रहने के आदेश
BETULNEWS/मुलताई (सलमान शाह) :- ताप्ती प्रवाह क्षेत्र का कलेक्टर के आदेश के बाद 5 अप्रैल शनिवार सीमांकन होने जा रहा है जिसके लिए प्रवाह क्षेत्र के आजू बाजू के 56 भूमि स्वामियों को नोटिस जारी कर मौके पर मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं। मौजूद नही रहने की स्थिति में सीमांकन की कार्यवाही एक तरफा की जाएगी। इस संबन्ध में विगत 30 मार्च को कलेक्टर की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें ताप्ती सरोवर के प्रवाह क्षेत्र मुलताई सीमा तक सीमांकन करके अतिक्रमण चिन्हित किया जाएगा जिसके बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस संबन्ध में राजस्व निरीक्षक रवि पदाम ने बताया कि प्रवाह क्षेत्र के आसपास के 56 भूमिस्वामियों को सूचना दी गई है जिनकी उपस्थिति में 5 अप्रैल को सीमांकन किया जा रहा है। पूर्व में कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने ताप्ती प्रथम पुलिया मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया था जिसके बाद राजस्व निरीक्षक को तत्काल सीमांकन करने के आदेश दिए गए थे। रवि पदाम ने बताया कि तहसीलदार से भी आदेश जारी हो चुके हैं जिससे सीमांकन की कार्यवाही की जा रही है।
ताप्ती प्रवाह क्षेत्र पर वर्षों से काबिज है पक्का अतिक्रमण- BETULNEWS
प्रशासन की लापरवाही से ताप्ती प्रवाह क्षेत्र पर वर्षों से पक्का तथा अस्थाई अतिक्रमण काबिज है। तालाब से लेकर मुलताई सीमा तक जगह जगह अतिक्रमण है जो समय के साथ साथ और अधिक होता गया। इस दौरान कभी प्रशासन द्वारा तासी प्रवाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का प्रयास नहीं किया गया। वर्तमान में ताप्ती भक्तों के द्वारा लगातार इस मुद्दे को उठाकर प्रशासन से कार्यवाही के लिए प्रयास किए जा रहे थे जिसके बाद कलेक्टर द्वारा ताप्ती प्रवाह क्षेत्र पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए इसके सीमांकन कराने तथा अतिक्रमण चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कराई गई है।
कई जगह 25 फीट से 5 फीट में सिमटा प्रवाह क्षेत्र- BETULNEWS
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर ध्यान नहीं देना का फायदा भी प्रवाह क्षेत्र के आसपास के लोगों द्वारा जमकर उठाया गया वर्तमान में स्थिति यह है कि कभी 25 फीट चौड़ा प्रवाह क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट में आने के बाद कहीं कहीं मात्र 5 फीट रह गया है। ऐसी स्थिति में ताप्ती का प्रवाह भी प्रभावित हुआ है। प्रशासन द्वारा कई बार शिकायतों के बाद प्रवाह क्षेत्र के आसपास के लोगों को नोटिस भी जारी किया गया इसके बावजूद कभी अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही नहीं की गई। जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि ताप्ती नदी का उद्गम होते हुए भी ताप्ली का अपने मूल स्थान से ही प्रवाह बाधित हो गया है।
BETUL NEWS TODAY: जल संकट से जूझ रहे रामनगर वासियों को मिलेगी निजात
56 भूस्वामियों को नोटिस जारी – BETULNEWS
चन्द्रशेखर पिता डोमाजी जाति सुनार निवासी मुलताई,पंकज पिता हरिनाथ भार्गव निवासी मुलताई,बृजभूषण पिता रामकिशोर जैसवाल निवासी मुलताई,कृष्णराव पिता मधुकर वगैरह निवासी मुलताई,योगेन्द्र पिता रामप्रसाद वगैरह निवासी मुलताई,बसन्तराव पिता रामू जाति पवांर वगैरह निवासी मुलताई,हनुमानदास पिता नानकदास उदासी वगैरह निवासी मुलताई,मुरलीधर पिता मंगलप्रसाद अग्रवाल वगैरह निवासी मुलताई,लक्ष्मीचंद पिता सुरजमल अग्रवाल वगैरह निवासी मुलताई,सौरभकुमार पिता उमेशकुमार भार्गव निवासी मुलताई,शशी पिता रामजी जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,सुरेश पिता परसराम जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई, कौशल्या पति रमेश जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,विजय पिता मधु जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,रामप्रसाद पिता बाज्या जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,अमित पिता अरूण शर्मा निवासी मुलताई,महादेव पिता गोमाजी जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,गगन पिता रमेश जायसवाल वगैरह निवासी मुलताई,हरिराम पिता बाबूराम जाति पवार निवासी मुलताई,अरविंद नितिन पिता शेषराव जाति पवार निवासी मुलताई, अमरचंद पिता रामेश्वरदयाल अग्रवाल निवासी मुलताई,शोभादेवी पति कमलनारायण अग्रवाल निवासी मुलताई,धुन्दलाल पिता शिवा जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,फुस्या पिता सम्भा जाति पवार निवासी मुलताई,सुन्दरलाल पिता बाजीलाल चोपड़े वगैरह निवासी मुलताई,शोभित पिता अभयकुमार भार्गव निवासी मुलताई,देवेन्द्रनाथ पिता पृथ्वीनाथ भार्गव निवासी मुलताई,मनीष पिता सोमाजी जाति पवांर वगैरह निवासी मुलताई, गोपाल पिता भीमराव साबले निवासी मुलताई, विमला पति जनकलाल पवार निवासी मुलताई,
मुन्नालाल पिता गोण्डू जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,प्रमोद पिता हरचंद जाति किराड वगैरह निवासी मुलताई,शिवनारायण पिता लक्ष्मण जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,श्यामसुन्दर पिता त्रिलोकनाथ निवासी भोपाल,महादेव पिता श्यामराव जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,पुरूषोत्तम पिता मुन्नालाल जाति पवार निवासी मुलताई,अमित पिता युवराज जाति किराड निवासी मुलताई,राजश्री पति साहेबलाल जाति पवार निवासी मुलताई,जैसिंग पिता सम्भा जाति पवार निवासी मुलताई,आनन्दराव पिता गणपत जाति कुन्बी निवासी मुलताई,भगवान पिता केशोराव जाति कुन्बी निवासी मुलताई,श्रावण पिता आत्माराम जाति माली वगैरह निवासी मुलताई,गोदावरी पत्नी चंदनराव मोहबे निवासी मुलताई,मोहन पिता प्रेमलाल जाति सुनार वगैरह निवासी मुलताई,अनुप पिता विरेन्द्रनाथ भार्गव वगैरह निवासी मुलताई,राजेश पिता शंकरलाल बारंगे जाति पवार निवासी मुलताई,विशाल पिता साहेबलाल कोड़ले जाति पवार निवासी मुलताई,कपूरा बेवा बिरज जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,राजेन्द्र पिता सत्यनारायण खण्डेलवाल वगैरह निवासी मुलताई, गजमल पिता काल्या जाति पवार वगैरह निवासी मुलताई,अर्जुन पिता शंकर जाति पवार निवासी मुलताई,कन्हैया पिता विनोदी जाति पवार निवासी मुलताई,गिरधारी पिता बारीक जाति पवार निवासी मुलताई,गौरी पति जितेन्द्र जाति पवांर निवासी मुलताई,रमेश पिता परबतराव खाडे निवासी नरखेड,दिलीप पिता धनलाल यादव निवासी मुलताई l