Breaking News :- बैतूल के खेड़ीकोर्ट में एक महीने पहले हुई व्यापारी की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सांईखेड़ा पुलिस ने मुख्य आरोपी सरवर आजम (26) को भोपाल के हाई लाइफ अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि 15 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर व्यापारी विश्वनाथ करोले की हत्या की थी।
पुलिस के अनुसार, घटना 19 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। व्यापारी विश्वनाथ करोले बस स्टैंड खेड़ीकोर्ट पर गाड़ियों की सर्विसिंग और नमकीन-अंडे की दुकान चलाते थे। वह उस रात दो लोगों को गन्ना फैक्ट्री छोड़ने गए थे। अगले दिन रतन साहू के खेत की नाली में उनका शव मिला, जिस पर धारदार हथियार के निशान थे।
Read Also :- Betul Crime News : भैंसदेही के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ईसाई मिशनरी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार
एक आरोपी भोपाल से गिरफ्तार
पुलिस ने विशेष टीम बनाकर भोपाल, उत्तरप्रदेश, बिहार और दिल्ली में छापेमारी की। पूछताछ में सामने आया कि मृतक और आरोपियों की दोस्ती भोपाल में हुई थी, जिसके बाद उनके बीच रुपयों का लेनदेन शुरू हुआ। विश्वनाथ आरोपियों से अपने पैसे मांग रहे थे, जिस कारण आरोपी सरवर ने अपने साथियों मोहसीन और फैजल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
कार जब्त, फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई ह्यूंडई एक्सेंट कार (MP04ZT7630) को जब्त कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत भी जुटाए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।