Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana :- सरकार की तीन रोजगार योजनाओं में ऋण के लिए प्रशासन ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें 18 से 55 साल तक के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। इसमें महिलाओं के लिए भी योजना शुरू की गई है।
स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना एवं महिलाओं के लिए सावित्री बाई फुले स्व सहायता समूह विकास योजना में 18 से 55 वर्ष तक के युवा एवं अधेड़ लोगों से आवेदन मांगे गए हैं।
संत रविदास स्वरोजगार – Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana
अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बैतूल में विनिर्माण इकाई के लिए एक लाख 50 हजार तक की परियोजना स्वीकृत की गई है, जबकि सेवा इकाई के अंतर्गत खुदरा व्यवसाय हेतु एक लाख से 25 लाख तक की परियोजना लागत होगी।
यह भी पढ़िए : Betul Samachar – शारदा सहायता समिति ने बांटे कपड़े के थैले कहा- नो प्लास्टिक, नो कैंसर, थैली मेरी सहेली
अनुसूचित वर्ग के हितग्राहियों के लिए चलाई गई इस योजना में बैंक द्वारा 5 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक नियमित ऋण भुगतान पर दिया जाएगा। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण हो। परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो।
डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना – Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana
इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग उम्मीदवार पात्र उम्मीदवारों को 10 हजार से 1 लाख तक की राशि स्वीकृत की जाएगी। पात्र उम्मीदवार को 7 प्रतिशत की समान ब्याज दर पर ब्याज अनुदान अधिकतम 5 वर्षों तक नियमित ऋण पर दिया जाएगा।
इसके तहत आवेदक 18 से 55 वर्ष के मध्य हो तथा वह आयकर दाता न हो। अनपढ़, शिक्षित व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं।
सावित्री बाई फुले स्व सहायता समूह – Dr Bhimrao Ambedkar Arthik Kalyan Yojana
अनुसूचित जाति वर्ग की उन महिलाओं का समूह जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो जो गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में आती हैं अथवा जिनकी आय शहर क्षेत्र में 55 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार रुपए वार्षिक से अधिक नहीं हो, वर्ग के 5 से 10 महिला समूह को लघु, कुटीर एवं पशुपालन एवं हस्त शिल्प जैसे परंपरागत व्यवसाय में आवश्यकतानुसार बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।