Betul Samachar – शारदा सहायता समिति ने बांटे कपड़े के थैले कहा- नो प्लास्टिक, नो कैंसर, थैली मेरी सहेली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar – इंटरनेशनल प्लास्टिक बेग फ्री-डे पर अभियान से जुड़कर मां शारदा सहायता समिति ने लोगों को कपड़े की थैली बांटी और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी। नो प्लास्टिक, नो कैंसर, थैली मेरी सहेली स्लोगन के माध्यम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने की सलाह दी गई। समिति की महिलाओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी को भी कपड़े की थैली भेंट की। इस अवसर पर हिमांशु सोनी, संजय पप्पी शुक्ला, पिंकी भाटिया, विवेक शुक्ला, प्रशांत गर्ग, मनोज तिवारी, तूलिका पचोली, रसना सूर्यवंशी, मुकेश गुप्ता, रमेश भाटिया, सपन दुबे, हेमा सिंह चौहान, प्रमिला धोत्रे, दीप मालवीय व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर पिंकी भाटिया ने कहा बेहतर और हरित कल के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। इस मौके पर मुकेश गुप्ता ने कहा पन्नी से कैंसर होता है। पन्नी का उपयोग न करें, घर से थैला साथ रखें।

यह भी पढ़िए : PM SHRI SCHOOL – पीएम श्री स्कूलों को बनाएं चाइल्ड फ्रेंडली, जाने पूरी खबर

Leave a Comment