पूर्व पीएम Dr. Manmohan Singh का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Dr. Manmohan Singh Death :– पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. एम्स ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. तबीयत बिगड़ने के बाद डॉ. सिंह को गुरुवार शाम एम्स के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस ने अपनी सारी रैलियां और मीटिंग्स को रद्द कर दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा एम्स पहुंच गई हैं. वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एम्स में सुरक्षा बढ़ा दी है.

उम्र संबंधी बीमारियों का चल रहा था इलाज, रात 9.51 बजे हुआ निधन

AIIMS नई दिल्ली ने अपने बयान में कहा, ‘बेहद दुःख के साथ, हम भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की सूचना देते हैं. 92 वर्ष के डॉ. सिंह का उम्र से संबंधित बीमारियों का इलाज चल रहा था और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक वह बेहोश हो गए. घर पर ही तुरंत उन्हें होश में लाने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद, उन्हें होश में नहीं लाया जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’

सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द

न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया और अगले दिन के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि- ‘भारत ने खोया अपना सबसे प्रतिष्ठित नेता’

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘भारत ने अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक, डॉ. मनमोहन सिंह जी को खो दिया है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर, वे एक सम्मानित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने सरकार में विभिन्न पदों पर सेवा दी, जिनमें वित्त मंत्री का पद भी शामिल था, और हमारी आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी। संसद में उनके विचार भी बहुत प्रभावशाली होते थे. प्रधानमंत्री के रूप में, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.

डॉ. मनमोहन सिंह जी और मेरे बीच तब नियमित बातचीत होती थी जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहराई से चर्चा करते थे। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा स्पष्ट दिखती थी. इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शान्ति.

Read Also – Aaj ka Gold Silver Rate : सोने की कीमत में हुआ बदलाव, जानें अपने शहर में गोल्ड का भाव –

राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी उन चुनिंदा राजनेताओं में से एक थे, जिन्होंने शिक्षा और प्रशासन की दुनिया में भी समान सहजता से काम किया. सार्वजनिक पदों पर अपनी विभिन्न भूमिकाओं में उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनका निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं भारत के सबसे महान सपूतों में से एक को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.’

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिखा, ‘मनमोहन सिंह ने साहसपूर्वक हमारे देश को महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर में संभाला और विकास तथा समृद्धि के नए रास्ते खोले. उनकी विरासत हमेशा भारत के विकास पथ का मार्गदर्शन करेगी. इस कठिन समय में उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’

अमित शाह ने ऐसे दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि

गृहमंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा, ‘पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मैं बेहद दुखी हूं. उन्होंने मुश्किल समय में भारत की अर्थव्यवस्था को संभालने में अहम भूमिका निभाई. उनकी सेवा और ज्ञान के लिए उन्हें हमेशा सम्मान मिला. भारत की प्रगति में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति!’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि, कहा- ‘इतिहास आपको स्नेपूर्वक याद करेगा’

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,’निस्संदेह, इतिहास आपको स्नेहपूर्वक याद करेगा, डॉ. मनमोहन सिंह जी! पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के साथ, भारत ने एक दूरदर्शी राजनेता, अद्वितीय ईमानदारी वाले नेता और बेमिसाल कद वाले अर्थशास्त्री को खो दिया है. उनकी आर्थिक उदारीकरण की नीति और अधिकार-आधारित कल्याणकारी दृष्टिकोण ने करोड़ों भारतीयों का जीवन बदल दिया, भारत में एक मध्य वर्ग का निर्माण किया और करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला.’

Leave a Comment