बकरी पालन से कमाएं तगड़ा मुनाफा जानें बकरियों को कौन सी पत्तियां ज्यादा पसंद हैं,बकरी पालन किसानों के लिए आय का एक अच्छा जरिया बन सकता है. खेती के साथ-साथ बकरी पालन करने से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. बकरी का दूध सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. लेकिन, खानपान में कमी रहने पर दूध का उत्पादन भी कम हो जाता है. वहीं, अगर आप उनकी पसंद की पत्तियां खिलाएं, तो दूध की मात्रा बढ़ाई जा सकती है. तो आइए जानते हैं वो कौन सी पत्तियां हैं जिन्हें बकरियां ज्यादा पसंद करती हैं. इन्हें खिलाकर आप उन्हें खुश और स्वस्थ रखने के साथ-साथ दूध उत्पादन भी बढ़ा सकते हैं.
बकरी पालन से कमाएं तगड़ा मुनाफा जानें बकरियों को कौन सी पत्तियां ज्यादा पसंद हैं
बकरियों को कौन सी पत्तियां पसंद हैं?
- बकरियां कई तरह की पत्तियां खाना पसंद करती हैं.
- जंगल या चारागाह में घूमते हुए ये अक्सर पेड़-पौधों की पत्तियां चरती हैं.
- खड़े होकर झाड़ियों से पत्तियां तोड़कर खाना इन्हें काफी पसंद होता है.
- गोभी और फूलगोभी की पत्तियां बकरियों को बहुत पसंद आती हैं.
- इसके अलावा आम, धव, पीपल, इमली और बेर की पत्तियां भी बकरियां बड़े चाव से खाती हैं.
- कुछ बकरियां नीम और रसभरी की पत्तियां भी खा लेती हैं.
- बता दें कि बबूल, कटहल के साथ-साथ महुआ की पत्तियां भी बकरियों को पसंद होती हैं.
बकरी पालन में इन बातों का ध्यान रखें:
- बकरियों को हमेशा साफ और स्वच्छ पानी पिलाएं.
- उनके रहने का स्थान साफ और सूखा रखें.
- समय-समय पर बकरियों का टीकाकरण करवाएं.
- उनकी सेहत का ध्यान रखें और बीमार होने पर इलाज करवाएं.