हर छपरी कमा पायेगा पैसा YouTube से कमाई करना होगा आसान, ये नया फीचर कर देगा सबको मालामाल,आज YouTube हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी बन गया है। चाहे मनोरंजन हो या समाचार, खाना बनाना हो या स्वास्थ्य, हर कोई YouTube पर अपनी पसंद का कंटेंट ढूंढ़ और बना सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए YouTube ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नया हाइप बटन पेश किया है।
हर छपरी कमा पायेगा पैसा YouTube से कमाई करना होगा आसान, ये नया फीचर कर देगा सबको मालामाल
कैसे काम करेगा YouTube हाइप बटन?
YouTube ने बुधवार को ट्रायल रन के बाद अपने यूजर्स के लिए यह नया फीचर रोल आउट किया। जानकारी के मुताबिक, इस नए फीचर से नए और महत्वाकांक्षी क्रिएटर्स को फायदा होगा। दरअसल, नए लेखक अक्सर अच्छा कंटेंट होने के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने में असफल हो जाते हैं। YouTube के मुताबिक, अगर चैनल पर 5 हजार से कम सब्सक्राइबर हैं, तो दर्शक चैनल पर वीडियो को “हाइप” कर पाएंगे, जिसका YouTube पर वीडियो को शेयर या लाइक करने से ज्यादा असर होगा।
Big Car Discounts : इस दिवाली इन SUV पर 3 लाख तक का डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट
YouTube के मुताबिक, जब कोई दर्शक हाइप बटन पर क्लिक करता है, तो वह हाइप बनता है और रैंकिंग वीडियो को ऊपर ले जाने लगती है। इसके अलावा, यूजर्स को नए वीडियो ऑप्शन में हफ्ते के सबसे ज्यादा हाइप किए गए वीडियो देखने को मिलेंगे, जिससे यह पता चल सकेगा कि किस चैनल पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई है। इस तरह, ये वीडियो ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेंगे।