आप भी है iPhone यूजर तो iPhone के इस खास फीचर के बारे में जानते थे आप

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

आप भी है iPhone यूजर तो iPhone के इस खास फीचर के बारे में जानते थे आप,एप्पल हमेशा अपने iPhone और अन्य डिवाइस के कारण पूरी दुनिया में चर्चा में रहता है। कंपनी के CEO, टिम कुक, अक्सर iPhone के विशेष फीचर्स को दर्शाते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वो किसी आम फीचर के बारे में नहीं जानते होंगे? जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में कुक ने कुछ ऐसा ही कहा।

कुक को इस फीचर की जानकारी नहीं थी

हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल मैगज़ीन ने एप्पल के CEO टिम कुक का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्हें एक सवाल सुनकर हैरानी हुई और उन्होंने स्वीकार किया कि वो इसके बारे में नहीं जानते थे। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के CEO होने के नाते, ये उम्मीद की जाती है कि टिम कुक टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत अवगत होंगे। लेकिन जब उनसे iPhone के iMessage से जुड़े एक साधारण टेक्स्टिंग फीचर के बारे में पूछा गया, तो उनकी उलझन बढ़ गई।

आप भी है iPhone यूजर तो iPhone के इस खास फीचर के बारे में जानते थे आप

इंटरव्यू में, बैन कोहेन के साथ बातचीत के दौरान, टिम कुक ने बताया कि वो कैसे एप्पल में काम करते हैं और CEO के रूप में उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वो iMessage ग्रुप चैट का उपयोग करते हैं। लेकिन जब कोहेन ने उनसे ग्रुप का नाम पूछा, तो कुक ने कहा कि वो ग्रुप्स को नाम नहीं देते क्योंकि उन्हें इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं थी।

कुक तेजी से जवाब देने में उलझ गए

इंटरव्यू के दौरान, बैन कोहेन लगातार कुक से iPhone से संबंधित सवाल पूछते रहे। इसी क्रम में उन्होंने पूछा कि ग्रुप चैट के लिए सबसे अच्छा नाम क्या होगा? इस पर कोहेन ने कुक के अजीब रिएक्शन की बात की। कोहेन ने कहा कि कुक ने उसे ऐसे देखा जैसे उसने उनसे सबसे अच्छा Android फोन सुझाने के लिए कहा हो। इस सवाल का जवाब देते हुए कुक ने कहा, “सबसे अच्छा नाम क्या है? मैं उन्हें नाम नहीं देता। क्या तुम अपने चैट्स को नाम देते हो? ये तो दिलचस्प है।”

Flipkart Sale: लेलो जी लेलो सस्ते में Samsung के फोन पर 48 हजार का महा Discount

टिम ने तुरंत इस सुझाव को लिया और अगले मीटिंग में जब कोहेन से बात की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कॉलेज के रूममेट्स के ग्रुप चैट का नाम “Roommates” रखा है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment