Betul में ग्राम पंचायत चुनालोमा के पटवारी की लापरवाही से क्षेत्र की जनता परेशान…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भीमपुर तहसील कार्यालय के अंतर्गत आने वाले हल्का नंबर 45 ग्राम पंचायत चुनालोमा के पटवारी की लापरवाही से क्षेत्र की जनता परेशान

Betul Samachar / भीमपुर :- पटवारी की लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत चुनालोमा के 22 मोहल्ले के लोग पटवारी के साइन करवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसमें पटवारी कभी कार्यालय में आते ही नहीं और लोगों के द्वारा फोन पर बात करने पर पटवारी द्वारा कहा जाता है कि मेरे पंचायत आने का दिन गुरुवार है जिसमें गुरुवार के दिन तहसीलदार महोदय द्वारा तहसील कार्यालय में मीटिंग रखा जाता है यही बहाना बनाकर लोगों को गुमराह किया जाता है एवं पूरे ग्राम पंचायत के लोगों को फोन पर बात करने पर कहा जाता है कि आप लोग बैतूल आ जाइए यहीं पर साइन किया जाएगा एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के नाते लोगों को गुमराह किया जाता है एवं ग्रामीणों का कहना है कि अभी स्कूल चालू हो जाने के कारण बच्चो को प्रोफाइल बनाने के लिए जाति प्रमाण पत्र अस्थाई प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र एवं नोटरी करने हेतु अनेक से कागजों पर साइन की आवश्यकता पड़ती है जिसमें कई ऐसे बच्चे हो चुके हैं पटवारी के साइन हो ना होने के कारण स्कूल एडमिशन नहीं हो रहे हैं जिसके कारण पटवारी की मनमानी के कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों के माध्यम से कई बार पटवारी को अवगत करा लेकिन पटवारी मानते ही नहीं है

यह भी पढ़िए : Betul Ki Khabar – झल्लार थाना ने दी नए कानून की समझाइश

जिसमें पटवारी का कहना है कि जहां शिकायत करना है करो मेरा कार्यालय में बैठने का दिन सिर्फ गुरुवार है लेकिन गुरुवार के दिन तहसीलदार महोदय के द्वारा तहसील कार्यालय में बैठक होने के कारण मैं उपस्थित नहीं हो सकता बाकी दिनों में पटवारी महोदय बैतूल में ही निवासरत करते हैं ग्राम पंचायत चुनालोमा में बहुत अधिक जनसंख्या होने के कारण पटवारी महोदय कम से कम 2 से 3 दिन तक ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित होते तो लोगों का काम आसानी से हो सकता है लेकिन पटवारी की मनमानी के चलते पंचायत में ध्यान ही नहीं दे रहे हैं छेत्र के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य श्री गोदामसिंग परते लोगों का परेशानी को देखते हुए पटवारी से बात की गई है लेकिन पटवारी ने तहसील कार्यालय का हवाला देते हुए बहाना बना देते हैं पूर्व में कलेक्टर महोदय राजस्व विभाग के लिए सारे ब्लॉकों में अवगत करा चुके हैं कि राजस्व विभाग में लापरवाही बरती जाएगी तो बक्सा नहीं जाएगा लेकिन हल्का नंबर 45 के पटवारी को इस इस और ध्यान नहीं दिया गया ग्रामीणों का कहना है कि किसानों का कई काम अधूरा पटवारी के लापरवाही के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी के द्वारा ग्राम पंचायत में राजस्व काम में अधूरा कार्य होने के कारण पटवारी ने किसानों को परेशानी में डाल रखा है अगर पटवारी की लापरवाही का हमें खम्याजा किसानों को भुगतना पड़ता है एवं लापरवाही के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों का कार्य सील साइन करवाने से भी वंचित हो जाने के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है अगर पटवारी द्वारा ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित नहीं होते हैं तो सैकड़ो किसान कलेक्टर को शिकायत करेंगे

Leave a Comment