Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ Racing Edition लॉन्च, कीमत 18,999 रुपए से शुरू

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन को शनिवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अप्रैल में भारत में Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro + लॉन्च किया था। वहीं नए मॉडल F1 मॉडल में पेश किए गए हैं जिसे BMW के Designworks के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है।

इन हैंडसेट्स में मूल मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशंस हैं, जो MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट के साथ पेश किए गए हैं, जो 12GB रैम के साथ आते हैं। इनके अलावा इन स्मार्टफोन में 108-मेगापिक्सल कैमरा और 100W वायर्ड चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

Infinix Note 40 Series Racing Edition Price

Infinix Note 40 Pro Racing Edition की भारत में कीमत 15,999 रुपए रखी गई है और यह फोन 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज मॉडल में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं Note 40 Pro + Racing Edition की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है और यह 12GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन में बिकेगा।

बैंक डिस्काउंट

Infinix Note 40 Pro Racing Edition और Note 40 Pro + Racing Edition 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि इन कीमतों में बैंक डिस्काउंट शामिल हैं, जिन्हें स्मार्टफोन निर्माता द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

Infinix Note 40 Pro Racing इसमें 6.78-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,436 पिक्सल) कर्व्ड LTPS AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। Infinix Note 40 Pro Racing Edition और Note 40 Pro + Racing Edition में इस साल की शुरुआत में कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशंस हैं।

Infinix Note 40 Pro इनबिल्ट स्टोरेज और कैमरा

कंपनी ने इन हैंडसेट्स में MediaTek Dimensity 7200 SoC दिया है, जिसमें 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज है। इन मॉडल में वही VC Cooling Technology 2.0 है, जिसमें 11 लेयर्स का हीट डिसिपेशन मटेरियल शामिल है, जो बेहतर थर्मल मैनेजमेंट ऑफर कर सकता है।

वहीं आपको 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो स्टैंडर्ड Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro + में मौजूद है, साथ ही दो 2-मेगापिक्सल सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Read Also: OnePlus Nord CE 4 की कीमत में भारी कटौती, अब 20,000 रुपए से भी कम में खरीदें

Infinix Note 40 Pro कनेक्टिविटी ऑप्शंस

इन हैंडसेट्स में JBL द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्पीकर हैं। यह 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट करता है। Infinix का कहना है कि दोनों मॉडल को IP53 रेटिंग मिली है, जो उन्हें धूल और पानी से बचाती है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment