iPhone 16: Baby को देदो 10 मिनट में घर पहुंचेगा iPhone 16 इंस्टेंट डिलीवरी करेगी Big Basket, देगी E-Commerce को चुनौती,अब आईफोन 16 खरीदने के 10 मिनट बाद घर पहुंच जाएगा। बिग बास्केट ने तत्काल डिलीवरी का ऑफर पोस्ट किया है। जिसे ई-कॉमर्स के लिए चुनौती माना जा रहा है। बिग बास्केट एक ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस है। जिसने घोषणा की है कि वह शुक्रवार से क्रोमा के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तेज डिलीवरी शुरू करेगी।
कंपनी ने कहा कि वह 10 मिनट में गैजेट्स की डिलीवरी करेगी। इसमें मोबाइल फोन, प्लेस्टेशन कंसोल और मोबाइल फोन शामिल हैं। आईफोन 16 की डिलीवरी बिजली की गति से की जाएगी। कंपनी ने प्रेस स्टेटमेंट जारी कर बताया कि शुरुआती चरण में डिलीवरी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर और मुंबई में की जाएगी।
iPhone 16: Baby को देदो 10 मिनट में घर पहुंचेगा iPhone 16 इंस्टेंट डिलीवरी करेगी Big Basket, देगी E-Commerce को चुनौती
बिग बास्केट ने माना कि यह विस्तार उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा। वह अपने ग्राहकों को बेजोड़ स्पीड और क्वालिटी के साथ सेवाएं देने के लिए तैयार है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ हरि मेनन का कहना है कि वह आईफोन 16 को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए उत्साहित हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स में यह उनकी शुरुआत है। हम जल्द ही इसका और विस्तार करेंगे। 400 शहरों में कंपनी की सेवाएं हमारी सेवाएं बिजली की गति से हमारे ग्राहकों को उपलब्ध होंगी।
ग्राहकों की संतुष्टि और सुविधा हमारा लक्ष्य है। जिस तरह हम खाना पहुंचा रहे थे। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी हमारी यही प्राथमिकताएं होंगी। आपको बता दें कि ब्लिंकिट और स्विगी जैसी कंपनियां भी अब नॉन-फूड डिलीवरी में कदम रख रही हैं। बिग बास्केट ने 2020 में एक बिलियन डॉलर (83,66,47,00,000 रुपये) का सालाना टर्नओवर हासिल किया।
Big Car Discounts : इस दिवाली इन SUV पर 3 लाख तक का डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट
कंपनी हर महीने 15 मिलियन (15,000,000) ऑर्डर शिप करती है। फिलहाल उनकी कंपनी 400 शहरों में सेवाएं देती है। कंपनी ने अपने SKU (स्टॉक कीपिंग यूनिट) को 10,000 से बढ़ाकर 30,000 करने का लक्ष्य रखा है। डार्क स्टोर नेटवर्क को 700 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। जो अभी 400 है।