iQOO कंपनी ने कुछ समय पहले अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z9x 5G भारत में लॉन्च किया था। कंपनी का यह स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली है। इसकी कीमत कंपनी द्वारा 15 हजार रुपए से कम रखी गई है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 128GB स्टोरेज के साथ 50MP कैमरा भी दिया है। साथ ही कंपनी इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में..
iQOO Z9x 5G Price
कंपनी ने iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और लाइट ग्रीन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। आपको यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 12,998 रुपए में प्राइस किया गया है। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 14,498 रुपए और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,998 रुपए है। आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न से खरीद सकते हैं।
iQOO Z9x 5G के फीचर्स
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में आपको 6.72-Inch IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल रहा है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओएस पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ ड्युअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। जिसमें आपको 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया जा रहा है।
READ ALSO: OnePlus Nord CE 4 की कीमत में भारी कटौती, अब 20,000 रुपए से भी कम में खरीदें
वहीं इस फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। पावर के लिए कंपनी इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी दी है। इस फोन में कंपनी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए कंपनी इसे IP64 रेटिंग दे रही है। इस फोन को पानी और धूल से भी कोई नुकसान नहीं होता है।