महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बात अगर बेस मॉडल की करें तो वो Z2 है. ये 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. इस मॉडल को आप सबसे किफायती दाम में खरीद सकते हैं. ये मॉडल फीचर्स से तो भरा हुआ है, लेकिन बेस मॉडल होने की वजह से इसमें कई फीचर्स ग्राहकों को नहीं मिलते. फिर भी, अगर आप कम बजट में दमदार SUV ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको इसी मॉडल के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.
Z2 मॉडल के फीचर्स
इंजन और पावरट्रेन
- 2.0L mHawk टर्बो-डीजल इंजन जो 130 PS पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
- 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स
बाहरी
- LED हेडलैंप्स
- LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs)
- 17-इंच के स्टील व्हील्स
- काले रंग के फ्रंट और रियर बंपर
- रियर स्पॉइलर
आंतरिक
- काली फैब्रिक सीट्स
- मैन्युअल एयर कंडीशनिंग
- 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
- मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
- इलेक्ट्रिक विंडो
- सेंट्रल लॉकिंग
- डुअल एयरबैग्स
- ABS के साथ EBD
- रियर पार्किंग सेंसर
कीमत
- Z2 5-सीटर: ₹ 13.85 लाख (एक्स-शोरूम)
- Z2 7-सीटर: ₹ 14.35 लाख (एक्स-शोरूम)
अगर आप कम बजट में अच्छी फीचर्स वाली SUV चाहते हैं तो Z2 मॉडल आपके लिए अच्छा विकल्प है.
Z2 मॉडल की कुछ कमियां
- पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है.
- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कुछ फीचर्स नहीं मिलते हैं.
अगर आपको ये फीचर्स खटकते हैं, तो आप Z4 या Z6 मॉडल पर विचार कर सकते हैं.
कुल मिलाकर
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के बेस मॉडल को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम कीमत में बेसिक फीचर्स चाहते हैं. कम कीमत की वजह से ये मॉडल काफी पसंद किया जाता है. इस मॉडल का डिजाइन ऊपरी मॉडल्स से काफी मिलता-जुलता है लेकिन कुछ फीचर्स इंटीरियर और एक्सटीरियर में ऐसे हैं जो आपको इस मॉडल में नहीं मिलते. फिर भी लोग इस मॉडल को पसंद करते हैं.