Medicine Price : NPPA ने दवाओं की कीमत को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MEDICINE PRICES IN INDIA :- केंद्र सरकार की ओर से दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, मल्टीविटामिन, कैल्शियम D3, डायबिटीज, हार्ट और अन्य लाइफस्टाइल बीमारियों में काम आने वाली दवाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने 53 दवाओं की कीमत तय की है. अब कंपनियां इन दवाओं को अधिक कीमत पर नहीं बेच पायेगी.

तय कीमत से ज्‍यादा नहीं वसूल सकेंगी कंपनियां

नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार की ओर से जिन 53 दवाओं के दाम तय किए गए हैं, कंपनियां उस तय कीमत पर सिर्फ GST ही वसूल सकेंगी. कंपनियों ने अगर जीएसटी का भुगतान किया है, तभी वो इसे दवाओं के तय कीमत पर इसे ग्राहकों से वसूल सकेंगी. बता दें दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, मल्टीविटामिन, कैल्शियम D3, डायबिटीज, हार्ट जैसी लाइफस्‍टाइल से जुड़ी तमाम बीमारियों की दवाओं की जरूरत अधिकतर लोगों को पड़ती है. ऐसे में सरकार का ये फैसला तमाम लोगों को राहत देगा. 

Read Also – Aadhaar Card Update : 5 और 15 साल की उम्र में बच्चों का आधार अपडेट क्यों जरूरी; जानिए कैसे करें अपडेट ?

क्‍या हैं NPPA के काम

बता दें कि NPPA एक सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी है जो भारत में फार्मास्युटिकल दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करती है. ये Ministry of Chemicals and Fertilizers के अंतर्गत आती है. अथॉरिटी का काम दवाओं की कीमतों की निगरानी करना और गैर-अनुसूचित दवाओं की कीमतों की निगरानी करना और सुधारात्मक कदम उठाना है. ये रेगुलेटरी एजेंसी समय-समय पर जरूरत के अनुसार दवाओं की कीमतें तय करती है और दवाओं की उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित कराती है. 

क्या होती है NPPA एजेंसी 

नेशनल फार्मास्यटिकल प्राइसिंग अथॉरिटीज (NPPA) एक सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी है जो भारत में फार्मास्युटिकल दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करती है. ये एजेंसी Ministry of Chemicals and Fertilizers के अंतर्गत आती है. इस अथॉरिटी का काम दवाओं की कीमतों की निगरानी करना और गैर-अनुसूचित दवाओं की कीमतों की निगरानी करना और सुधारात्मक कदम उठाना है. समय-समय पर जरुरत के अनुसार, ये रेगुलेटरी एजेंसी  दवाओं की कीमत को तय करती है और दवाओं की उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित कराती है.


Leave a Comment