MP News : ‘तू कूद जा, मैं भी कूद जाऊंगा’, सुनकर प्रेमिका ने लगा दी छलांग..फिर जो हुआ,,

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP News :- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक किले से कूदकर आत्महत्या करने वाली छात्रा की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। 16 साल की लड़की अपने बॉयफ्रेंड संग सुसाइड करने एक किले में पहुंची. आरोप है कि बॉयफ्रेंड ने पहले उसे उकसाया, जिसके बाद गर्लफ्रेंड किले से कूद गई. लेकिन बॉयफ्रेंड खुद नहीं कूदा. बल्कि, उसने गर्लफ्रेंड की मां को फोन कर दिया. बोला- अपनी बेटी को बचा लो, वो मरने जा रही है.

इस पर बॉयफ्रेंड ने नाराजगी में कहा कि तू कूद जा मैं भी कूद जाउंगा. इतना सुनते ही छात्रा ने दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी. पुलिस की जांच में पता चला है कि बॉयफ्रेंड की सगाई तय होने वाली थी.

खुदकुशी के लिए उकसाया

लड़का मोतीझील का रहने वाला है. वो युवती का पड़ोसी था. दोनों के बीच अफेयर था. युवक ने युवती से शादी का वादा किया था. लेकिन कुछ दिन पहले लड़के के परिजन ने उसकी सगाई कहीं और कर दी. बॉयफ्रेंड ने इस बात को युवती से छिपा लिया था. उसकी सगाई का पता चला तो लड़की से उसका विवाद हुआ था. घटना के दिन लड़की ने प्रेमी को बताया था कि किले पर सुसाइड करने जा रही है. ये बात सुनके बॉयफ्रेंड भी वहां पहुंच गया. उसने भी लड़की के साथ छलांग लगाने की कसम खाकर उसे खुदकुशी के लिए उकसाया. बॉयफ्रेंड ने कहा- ‘तू कूद जा, मैं भी कूद जाऊंगा.’ बस, इतना सुनते ही छात्रा ने दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी.

फोन कॉल से मिला सुराग

पुलिस जांच में पता चला कि लड़की बॉयफ्रेंड की सगाई तय होने के चलते तनाव में थी. बॉयफ्रेंड के एक फोन कॉल से पुलिस को सुराग मिला, जो उसने लड़की के परिजनों को किया था. जब पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया, तो वह बॉयफ्रेंड का निकला. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, इसके बाद लड़के ने सारा घटनाक्रम बताया. 

Read Also – Gold Silver Price Today : सोना-चांदी का दाम आज क्या है, जानें अपने शहर का भाव –

बचपन का था प्यार

कक्षा 9वीं की छात्रा बहोड़ापुर के आनंद नगर में रहती थी. उसकी दोस्ती मोतीझील में रहने वाले 17 साल के लड़के से थी. कुछ समय पहले तक यह लड़का उनके पड़ोस में ही रहता था. दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे, यही दोस्ती फिर प्यार में बदल गई. लड़के का परिवार मोतीझील के पास घर बनाकर रहने लगा. कुछ समय पहले छात्रा को पता चला की उसके बॉयफ्रेंड की सगाई कहीं तय होने जा रही है. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसी बहस को खत्म करने के लिए छात्रा अपने कुछ दोस्तों के साथ बॉयफ्रेंड से मिलने किले पर पहुंची थी. 

Leave a Comment