MP News Today :- हरदा में रविवार शाम एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना पटरी पार करते समय हुई। बुजुर्ग को कम सुनाई देता था, जिसके कारण उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हादसा टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम रायबोर के पास रेलवे फाटक पर हुआ। यहां ट्रेन की चपेट में आने से 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिच्छापुर निवासी श्यामलाल बामने के रूप में हुई है। श्यामलाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
ट्रेन चालक के मुताबिक, बुजुर्ग अचानक चलती ट्रेन के सामने आ गए, जिससे ट्रेन का पहिया उनके सिर से गुजर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
MP NEWS : Harda में विवाद के चलते युवक ने पिया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत
रिश्तेदार के घर आए थे – MP News Today
मृतक के बेटे जगदीश बामने ने बताया कि उनके पिता तीन दिन पहले ही अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे। उन्होंने बताया कि अधिक उम्र के कारण उनके पिता को कम सुनाई देता था, जिसके कारण वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए होंगे। सोमवार सुबह टिमरनी के सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।