MP News: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़की ने की आत्महत्या, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP News: एमपी के हरदा में साजिद अंसारी ने झूठे प्यार का झांसा देकर एक लड़की से दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. रेप और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़की ने ये कदम उठाया. पुलिस युवती की आत्महत्या के मामले की जांच कर रही है. हिंदू संगठन बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे.

मध्य प्रदेश के हरदा जिले से आत्महत्या की खबर आ रही है. मानपुरा निवासी 26 वर्षीय युवती ने 6 अक्टूबर की रात 9 बजे उद्योग नगरी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। साजिद अंसारी ने युवती को झूठे प्यार का झांसा देकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। रेप और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लड़की ने ये कदम उठाया. पुलिस लड़की की आत्महत्या: ब्लैकमेलिंग और रेप के आरोप में बुधवार को प्रशासन ने मनुपरा स्थित साजिद अंसारी के घर पर बुलडोजर चलाया. इसमें मकान की सामने की दीवार की 13 फीट लंबी छत ध्वस्त हो गयी. साथ ही घर के सामने बने खड़ंजे को भी हटा दिया गया.

नगर परिषद सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि मकान मालिक नफीसा बी और यूनुस द्वारा किए गए अतिरिक्त निर्माण पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी साजिद अंसारी नफीसा बी का पोता है. बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने बड़ा मंदिर के सामने धरना जारी रखा. इसके बाद बुधवार को भी शहर बंद रखने का आह्वान किया गया है. ऐसे में हरदा शहर लगातार दूसरे दिन बंद है. वहीं मंगलवार को स्कूल भी बंद रहे. बुधवार को स्कूल खुले हैं. इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है
आरोपी साजिद अंसारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 376, 384, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. 26 साल की लड़की का सुसाइड नोट बरामद होने के बाद खुलासा हुआ कि साजिद अंसारी ने प्यार में शादी का झांसा देकर लड़की से रेप किया. लोन के नाम पर युवती से 1 लाख 65 हजार रुपये ले लिये गये. इसके बाद भी आरोपी संतुष्ट नहीं हुआ तो उसने एक लाख रुपये की और मांग की.

Leave a Comment