MP Weather Alert :  एमपी के 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, सबसे ज्यादा भीगा ये जिला –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP Weather Alert :- मध्यप्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज बारिश के आसार हैं। मुरैना में पगारा डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं। डिंडौरी में सुबह से ही कभी तेज कभी धीमी बारिश हो रही है। यहां उफनती नदी पार करने के दौरान एक युवक बह गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वह पानी से बाहर आ पाया। रायसेन में सुबह धूप खिली, करीब 11 बजे मौसम बदला और बारिश होने लगी।

मौसम विभाग ने अगले 4 दिन प्रदेश में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 24 और 25 अगस्त को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम और सागर संभाग के 31 जिलों के लिए भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार, ‘अगले 24 घंटे में ग्वालियर, मुरैना, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर और शहडोल में तेज बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।’

इसलिए ऐसा मौसम (MP Weather Alert)

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, ‘बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। इसकी प्रदेश में स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी। वर्तमान में एक्टिव एक अन्य लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से भी अगले 2 दिन तेज बारिश का दौर बना रहेगा।’

Read Also : MP Chhatarpur News – मप्र के छतरपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, बागेश्वरधाम जा रहा ऑटो ट्रक से टकराया, 7 लोगों की मौत

इसलिए ऐसा मौसम (MP Weather Alert)

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, ‘बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। इसकी प्रदेश में स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी। वर्तमान में एक्टिव एक अन्य लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से भी अगले 2 दिन तेज बारिश का दौर बना रहेगा।’

प्रदेश के डैम फिर से छलकने को तैयार (MP Weather Alert)

पिछले दो सप्ताह से प्रदेश में तेज बारिश का दौर थमा हुआ था, लेकिन अब फिर से पानी बरस रहा है। इससे प्रदेश के डैम फिर से छलकने को तैयार है। वर्तमान में कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा आदि में पानी की आमद जारी है। बुधवार को भी डैमों में पानी बढ़ गया। भोपाल के बड़ा तालाब में भी पानी की बढ़ोतरी हुई थी।

21 जून को एक्टिव हुआ था मानसून (MP Weather Alert)

प्रदेश में मानसून 21 जून को एंटर हुआ था। अगले 7 दिन में पूरे प्रदेश में मानसून ने आमद दे दी थी। इस हिसाब से आज 21 अगस्त को मानसून को एंटर हुए दो महीने बीत चुके हैं। अबकी बार जुलाई में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। जून में जरूर कोटे से कम बारिश हुई। वहीं, अगस्त में बारिश का दौर जारी है।

Leave a Comment