MP में Property खरीदना सबसे महंगा…आपको चुकानी पड़ती है इतनी स्टाम्प ड्यूटी…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Property News :- मप्र में स्टाम्प ड्यूटी की ऊंची दरों की वजह से यहां प्रॉपर्टी खरीदना सबसे महंगा है। पूरे देश में सबसे ज्यादा 9.5 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी मप्र में ही है। रजिस्ट्रेशन चार्ज भी 3 फीसदी होने से प्रॉपर्टी खरीदी में ज्यादा राशि चुकानी पड़ रही है। महिलाओं के नाम पर जरूर स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी छूट है। लिहाजा, अब प्रॉपर्टी के ज्यादा सौदे महिलाओं के नाम पर होने लगे हैं।

देशभर में प्रॉपर्टी खरीद के लिए ली जाने वाली स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस की पड़ताल की। सिक्किम में मूल निवासी के प्रॉपर्टी खरीदने पर सिर्फ 1% स्टाम्प ड्यूटी लगती है। सिक्किम के बाहर की कोई कंपनी या संस्था यहां प्रॉपर्टी खरीदने में निवेश करती है तो उससे भी मूल निवासी के बराबर ही स्टाम्प ड्यूटी ली जाती है। हालांकि रजिस्ट्रेशन चार्ज 4% की जगह 9% लेते हैं। रियल एस्टेट डेवलपर्स का कहना है कि वे कई बार सरकार से स्टाम्प ड्यूटी को कम करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हो रहा है। सरकार ड्यूटी घटाए तो इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा। आम आदमी को भी फायदा होगा।

राज्यस्टाम्प ड्यूटीरजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश9.50 प्रतिशत3 प्रतिशत
राजस्थान8.8 प्रतिशत1 प्रतिशत
केरल8 प्रतिशत2 प्रतिशत
बिहार8 प्रतिशत2 प्रतिशत
यूपी7.5 प्रतिशत1 प्रतिशत
छत्तीसगढ़6.6 प्रतिशत4 प्रतिशत
कर्नाटक6 प्रतिशत1 प्रतिशत
ओडिशा5 प्रतिशत2 प्रतिशत
आंध्र प्रदेश5 प्रतिशत1 प्रतिशत
झारखंड4 प्रतिशत1 प्रतिशत
असम8.25 प्रतिशत00 प्रतिशत
तेलंगाना7.5 प्रतिशत0.50 प्रतिशत
महाराष्ट्र6 प्रतिशत1 प्रतिशत
हरियाणा7 प्रतिशत00 प्रतिशत
तमिलनाडु7 प्रतिशत2 प्रतिशत
त्रिपुरा5 प्रतिशत00 प्रतिशत

Read Also : MP Weather Today -16 अगस्त तक तेज बारिश नहीं, कई जिलों में रिमझिम, जानें शहरों का हाल-IMD पूर्वानुमान

खरीदारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है (Property News)
मध्यप्रदेश में प्रॉपर्टी की खरीद पर लागू स्टाम्प ड्यूटी, शुल्क, कर, और उपकर देश में सबसे अधिक हैं, जो प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए एक बड़ा वित्तीय बोझ बन गया है। साथ ही कलेक्टर गाइडलाइन वास्तविक बाजार मूल्यों से कहीं अधिक हैं। इस विसंगति के कारण खरीदारों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है।
मनोज मीक, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता क्रेडाई मप्र

Leave a Comment