RBI ULI Instant Loan: बड़ी खुशखबरी! UPI के बाद अब ULI से मिलेगा मिनटों में लोन, जानिए क्या है

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

UPI यानी Unified Payments Interface को सरकार ने शुरू किया था जिसके जरिए यूजर्स कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। वहीं अब एक नई सुविधा शुरू की गई है जिसके जरिए लोगों को कुछ ही मिनटों में लोन मिल पाएगा। जी हां UPI की तरह ही ULI शुरू किया जा रहा है। यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस के जरिए लोगों को मिनटों में लोन मिल पाएगा।

Read Also: Infinix Zero Ultra 5G: 200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ 180W चार्जर वाला Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन

ULI का पायलट प्रोजेक्ट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की पहल करके शुरू किया है। जल्द ही इसे देश भर में लागू किया जाएगा। ULI के जरिए लोगों को लोन दिया जाएगा। इस सुविधा के जरिए कुछ ही मिनटों में लोगों को लोन मिल पाएगा। आइए जानते हैं क्या है यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस यानी ULI और मोबाइल से ही आपको लोन कैसे मिलेगा? आइए वीडियो के जरिए जानते हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment