Reliance Jio Recharge Plans : मुकेश अंबानी ने नए साल से पहले जियो यूजर्स को दिया बड़ा झटका –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Reliance Jio Recharge Plans :- नए साल से पहले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। जियो वाउचर से रिचार्ज कराने वाले यूजर्स के लिए यह बुरी खबर है। क्योंकि कंपनी ने अपने सबसे सस्ते 19 रुपये और 29 रुपये वाले जियो वाउचर प्लान की वैलिडिटी घटा दी है। जो वैलिडिटी पहले एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक थी। कंपनी ने इसे घटाकर 1 दिन और 2 दिन कर दिया है।

जियो के नए फैसले के बाद अब यूजर्स को 19 रुपये के जियो वाउचर प्लान पर सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और 29 रुपये के वाले वाउचर की वैलिडिटी 2 दिन की होगी. पहले इन दोनों प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. उदाहरण के तौर पर जैसे आपने जियो का दो महीने वाला रिचार्ज प्लान खरीदा है और उसके साथ में जियो वाउचर से डेटा प्लान भी सब्सक्राइब किया है, तो आपके वाउचर की वैलिडिटी एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती थी. लेकिन अब कंपनी ने उसमें बदलाव कर के वैलिडिटी को 1 दिन और 2 दिन तक कर दिया है.

Read Also – New Rules Change 2025 : 1 जनवरी से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, सीधे पड़ेगा आपकी जेब पर असर –

डेटा वाउचर की कीमत में बदलाव (Reliance Jio Recharge Plans)

जियो के यूजर्स इन डेटा वाउचर के जरिए तब रिचार्ज करते हैं, जब उनके रेगुलर डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है और वह अपनी सुविधा के अनुसार डेटा यूज करते हैं. कंपनी ने इसी साल 3 जुलाई से जियो ने अपने सभी प्लान्स महंगे कर दिए थे, जिसमें जियो ने 15 रुपये वाले डेटा वाउचर की कीमत 19 रुपये कर दी थी, वहीं 25 रुपये वाले प्लान की कीमत 29 रुपये कर दी थी.

जियो का 601 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान (Reliance Jio Recharge Plans)

जियो ने हाल ही में अपना एक नया अनलिमिटेड डेटा प्लान लॉन्च किया. इस प्लान के तहत यूजर्स को 601 रुपये में साल भर के लिए 5जी नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड डेटा का सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसके लिए एक शर्त है. वह यह है कि इस प्लान का लाभ उठाने के लिए पहले यूजर को जियो के किसी और 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन वाले प्लान के सब्सक्राइब करना होना होगा. इस प्लान के तहत आपको 601 रुपये में 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे, जिसमें जिन्हें आप महीने में एक-एक कर रिडीम कर सकते हैं. इनको रिडीम करने के बाद आप अनलिमिटेड 5G की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसमें हर एक वाउचर की लिमिट 30 दिनों की है.

Leave a Comment