School News/चिचोली : बुधवार को शास. कन्या उ.मा.वि.चिचोली में श्रीमती वर्षा मालवीय अध्यक्ष नगर परिषद वर्षा रितेश मालवी उपाध्यक्ष एवं वर्षा संजय आंवलेकर उपाध्यक्ष नगर परिषद चिचोली द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में एकल, युगल एवं सामूहिक गान, नृत्य एवं नाटक की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुती दी गई। श्रीमती वर्षा मालवीय द्वारा अपने उद्बोधन में छात्राओं द्वारा दी गयी प्रस्तुति की सराहना की गयी एवं छात्राओं को संस्कृति के साथ पढ़ाई, लिखाई में भी अपने माता पिता, गुरुजनो के साथ ग्राम, विकासखण्ड एवं जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी गयी। वर्षा आंवलेकर द्वारा शाला में पढ़ने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच मिलता है जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता हैं।
Betul News Today : नपा परिसर में विधायक की उपस्थिति में 4 करोड़ 19 लाख के कार्यों का हुआ भूमिपूजन
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक महाले द्वारा बताया गया कि ब्लॉक की शालाओं में इस प्रकार के कार्यक्रम से सीखने को मिलता है। नगर परिषद चिचोली के पार्षद उमेश पेठे द्वारा छात्राओं की प्रस्तुति पर शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रशंसा की गयी। छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा एवं पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र जायसवाल द्वारा छात्राओं को अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने की प्रेरणा दी। शाला के रंगारंग कार्यक्रम का मंच संचालन विनिता सहारिया ने किया कार्यक्रम में शास. उत्कृष्ट विद्या. चिचोली के प्राचार्य आर.के किंकर समाज सेवी श्रीराम वर्मा के साथ गणमान्य नागरिक, पालकगण एवं शाला के शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में शाला के प्राचार्य एस.आर.माली द्वारा समस्त का आभार व्यक्त किया।