Betul News Today : नपा परिसर में विधायक की उपस्थिति में 4 करोड़ 19 लाख के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

1 करोड़ 8 लाख से बनेगा नगर पालिका भवन, 3 करोड़ 11 लाख से सड़क एवं नाली निर्माण

नपा परिसर में हुआ भूमिपूजन

Betul News Today / मुलताई :- नगर पालिका परिसर में बुधवार दोपहर विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सभापति तथा पार्षदों की उपस्थिति में मुख्य मंत्री अधो संरचना फेस चार के तहत 4 करोड़ 19 लाख की लागत से नपा भवन, सड़कों तथा नालियों के निर्माण का भूमिपूजन संफन हुआ। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर पालिका का भवन वर्षों पुराना होने से भवन के समीप ही नया भवन 1 करोड़ 8 लाख की लागत से निर्मित किया जाएगा। इसके अलावा 3 करोड़ 11 लाख की लागत से 14 वार्डों में 69 सीसी रोड, 10 आरसीसी नालियां तथा एक रिटर्निंग वाल का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने कहा कि हमारी नगर पालिका का भवन 50 वर्षों से भी अधिक पुराना होने पर नये भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नगर के विभिन्न वाडौं में सीमेंट सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नगर के विकास में हमारे सभापतियों एवं पार्षदों का पूरा योगदान रहा है। शराब बंदी को लेकर उन्होने मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधायक चंद्रशेखर देशमुख का अभारत मानते हुए कहा कि विधायक के सतत प्रयास से अंततः पवित्र नगरी में शराब बंदी लागू हुई है। इस दौरान विधायक चंद्रशेखर देशमुख एवं नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने भूमिपूजन के शिलान्यास का अनावरण किया।

1 बड़ा हाल तथा 16 कमरों से सुसज्जित होगा नया भवन

वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि नगर पालिका का नया भवन 4300 वर्ग फीट में निर्मित होगा जिसमें एक बड़ा हाल तथा 16 कमरों के साथ 4 टायलेट होंगे। उन्होंने बताया कि भवन दो मंजिला बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में विभिन आयोजन सतत चलते रहते हैं जिसके लिए परिसर में टेंट लगाना पड़ता है। हितग्राही सम्मेलन सहित अन्य आयोजनों के लिए नये भवन में बड़ा हाल निर्माण होने से अब बारिश ठंड एवं तेज धूप में भी कार्यक्रम संफा हो सकेंगे। इसके अलावा नगर में 69 सीसी रोड तथा 10 आसीसी नालियों सहित एक रिटर्निंग वाल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आना चाहिए।

सेवाभावी युवकों ने बीमार बेसहारा गाय का किया उपचार

विधायक बोले ग्रामीण के साथ शहर में भी तेजी से विकास

कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के साथ ही शहर में भी विकास तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाओं के निर्माण कार्य चल रहे हैं वहीं नगर पालिका के माध्यम से शहर में भी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से उनके द्वारा दंसवा घाट, ताप्ती सरोवर के स्लुज गेट तथा छोटा तालाब का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर में सीमेंट सड़कों तथा नालियों के निर्माण से लोगों को सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, राजेश पाठक, नमन अग्रवाल, दिनेश गढ़ेकर तथा सुकांत बनर्जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment