Skin Care Tips – चेहरे की खुरदुरी स्किन को स्मूद बनाने के लिए आजमाएं ये उपाय

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Skin Care Tips :- चेहरे की त्वचा का टेक्सचर अगर रूखा और मोटा हो जाए तो छूने पर बहुत बुरा लगता है। इससे चेहरा बूढ़ा भी लगने लगता है। इसके कारण चेहरे की चमक भी खो जाती है और काफी डलनेस नजर आने लगती है। इसके पीछे त्वचा में नमी की कमी, ज्यादा देर तक धूप में रहना और सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करना, सही डाइट न लेने से त्वचा के कोलेजन का टूटना आदि कारण होते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए त्वचा की सही देखभाल की जरूरत होती है और कुछ प्राकृतिक चीजें भी आपकी त्वचा के टेक्सचर को बेहतर बनाने में काफी कारगर होती हैं।

चेहरे का खुरदुरापन दूर करने और स्किन के टेक्स्चर को मुलायम बनाने के लिए मार्केट में महंगे प्रोडक्ट्स की कोई कमी नहीं है. फिलहाल आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी त्वचा को पोषण देकर हेल्दी और सॉफ्ट बनाने का काम करेंगी, तो चलिए जान लेते हैं स्किन को सॉफ्ट बनाने के घरेलू नुस्खे.

इन चीजों से बनाएं स्क्रब

त्वचा के टेक्सचर को सुधारन है तो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के साथ ही पोर्स की सफाई करना जरूरी है. इसके लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब करना चाहिए. इसके लिए आप महीन पिसी हुई चीनी में शहद मिला लें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से एक्सफोलिएट करें.

रोज लगाएं ये तेल

चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाने के लिए रोजाना रात को बादाम, नारियल या फिर जैतून का तेल लगाना चाहिए. रात में चेहरे को क्लीन करें, टोनर लगाएं और फिर ऑयल लगाकर सो जाएं. इससे आपको ड्राई स्किन से भी छुटकारा मिलेगा. बादाम और जैतून का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, इसलिए ये स्किन के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद रहता है. वहीं नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं.

Read Also – Juice For Glowing Skin : करवा चौथ पर चेहरे में लाना है निखार, तो पिएं ये चमत्कारी जूस, मिलेगी बेदाग त्वचा –

हफ्ते में तीन बार लगाएं ये पैक

स्किन के टेक्सचर को मुलायम बनाने के लिए हफ्ते में तीन बार दही का बना फेस पैक लगाएं. दो चम्मच दही को अच्छी तरह से फेंट लें, इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं और साथ में आधा चम्मच बेसन मिला लें. इसे पेस्ट को पूरे चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी लगाएं. बचे हुए मिश्रण को हाथों पर भी लगा सकते हैं. इससे कुछ ही दिनों में चेहरे काफी मुलायम हो जाएगा.

एलोवेरा है बेहतरीन इनग्रेडिएंट

त्वचा को मुलायम बनाने के लिए रोजाना अपने चेहरे पर फ्रेश एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. इसमें मौजूद गुण त्वचा को पोषण देंगे और स्किन हाइड्रेट भी होगी. जिससे चेहरे का खुरदुरापन दूर होगा और मुलायम त्वचा मिलेगी.

Leave a Comment