कार निर्माता Tata Motors भारत में नई तकनीक वाली कारें लॉन्च कर रही है। कंपनी डिजाइन से इनोवेशन पर काम कर रही है। Tata Motors पहली कंपनी है जिसने बाजार में ड्यूल CNG टैंक वाली कारें लॉन्च की हैं। जिसके बाद Hyundai Motor India ने भी डबल CNG टैंक वाली कारें लॉन्च की हैं। Tata Motors यहां नहीं रुकने वाली है, अब कंपनी पहली बार टर्बो CNG कार लेकर आ रही है। Nexon पहली SUV होगी जिसमें यह तकनीक शामिल की जाएगी। आइए जानते हैं टर्बो CNG कार और नॉर्मल CNG कार में क्या अंतर होगा? और ये कितनी अलग होगी।
क्या है Turbo CNG?
आपको सादे भाषा में बता दें… नॉर्मल कारों में CNG टैंक लगवाने के बाद माइलेज तो अच्छा मिलता है लेकिन जब बात पावर की आती है तो यहां मामला हल्का हो जाता है। ड्राइविंग करते समय पावर की कमी होती है अब ऐसे में पावर और टॉर्क में कमी आने से बचने के लिए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट लगाया जा रहा है। अब ऐसा करने से पावर और माइलेज में कोई कमी नहीं आएगी।
कीमत में होगा अंतर
टर्बो CNG इंजन के साथ-साथ कार की कीमत में भी अंतर हो सकता है। एक नॉर्मल CNG कार और टर्बो CNG कार की कीमत में 60 से 80 हजार रुपए तक का इजाफा हो सकता है। आपको बता दें कि जल्द ही Tata अपनी Nexon को टर्बोचार्ज्ड इंजन CNG किट के साथ लॉन्च करेगी। इससे Nexon दुनिया की पहली CNG SUV होगी जो टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगी।
Turbo CNG इतना पावर ले सकता है
Nexon में जो CNG इंजन शामिल किया जाएगा वह 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन होगा। जो 120PS का पावर और 170 Nm का टॉर्क देगा। खास बात यह है कि आपको इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी फायदा मिलेगा। माइलेज को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। इस इंजन के साथ पावर की कोई कमी नहीं होगी। आपको बता दें कि Tata iCNG के नाम से कारें बेच रही है।
Triumph Speed 400: Bajaj-Triumph ला रहा है नई बाइक्स, जानिए कीमत और फीचर्स
Tata के बाद Maruti और Hyundai भी हैं रेस में
Tata Turbo CNG कार के बाद Maruti Suzuki और Hyundai भी इस रेस में शामिल हो सकती हैं। यह टर्बो टेक्नोलॉजी CNG कारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हो सकती है। जो ग्राहक CNG कार से भी हाई परफॉर्मेंस की उम्मीद रखते हैं उनके लिए यह फायदेमंद साबित होगा।