भारी इंजन, रेट्रो लुक और क्रूजर स्टाइल वाली बाइक्स पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। यही कारण है कि Royal Enfield जैसी टू-व्हीलर कंपनियां भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने में कामयाब होती हैं। Honda, BSA, Hero, TVS और Jawa भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं।
अब बजाज Triumph के साथ मिलकर इस सेगमेंट में भारी इंजन वाली बाइक्स ला रहा है। कंपनी 400cc बाइक सेगमेंट में अपनी ताकत स्थापित करने की कोशिश कर रही है। जिस सेगमेंट में कंपनी बाइक्स ला रही है वह प्रीमियम ही नहीं बल्कि ग्राहकों की संख्या भी सीमित है। ऐसे में कुछ नया देने के लिए Bajaj-Triumph अब दो नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है।
भारत में Triumph Speed 400 और Scrambler 400X जैसी एंट्री लेवल बाइक्स बेचती है और ये दोनों बाइक्स भी खूब बिक रही हैं। ये दोनों ही हाई परफॉर्मेंस बाइक्स हैं जिन्हें युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। खास बात यह है कि इनकी कीमत भी बजट के भीतर है। इन बाइक्स की कीमत और डिजाइन ने शुरू से ही प्रभावित किया है।
इन नाम से आ सकती हैं बाइक्स
Triumph ने पहले ही जानकारी दे दी है कि Bajaj के साथ मिलकर हर साल एक नई बाइक लॉन्च की जाएगी जो 400cc इंजन सेगमेंट में शामिल होगी। कंपनी जल्द ही दो नई बाइक्स लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार Triumph Speed 400 नामक सेमी-फेयर्ड कैफे रेसर मॉडल तैयार कर रही है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इस बाइक को Thruxton 400 के नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है आपको बता दें कि यह बाइक Thruxton 1200 से प्रेरित होगी। इसमें मौजूद कुछ फीचर्स भी उसी बाइक से लिए जा सकते हैं। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार सेटअप मिलेगा जो इसे स्पोर्टी लुक देगा।
पावरफुल 400cc इंजन
नई बाइक्स में 399cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 39.5 bhp का पावर और 37.5Nm का टॉर्क देगा। अब लगभग इतना ही पावर Maruti Alto में भी देखा जाता है। लेकिन यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा जबकि स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ-साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम भी स्टैंडर्ड होगा। अब यह सिस्टम न सिर्फ बेहतर परफॉर्मेंस देगा बल्कि माइलेज में भी बढ़ोतरी होगी।
ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का प्लान
Bajaj-Triumph की Speed 400 और Scrambler 400X भारत में काफी बिकती हैं। अब तक इन बाइक्स की 50,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। फिलहाल 75 शहरों में 100 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। कंपनी भारत के अन्य शहरों में 100 से ज्यादा आउटलेट्स खोलेगी।