2024 में धूम मचाने आ रही है Toyota Urban Cruiser Taisor ,देखते ही बेबी होगी खुश

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

टोयोटा की नई कार Toyota Urban Cruiser Taisor साल 2024 में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस गाड़ी में आपको 1462 सीसी का इंजन मिलेगा. माइलेज के बारे में बात करें तो टोयोटा की इस कार में आपको 17.01 से 18.72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है.

Toyota Urban Cruiser Taisor के शानदार लुक और फीचर्स (Toyota Urban Cruiser Taisor Ke Shaandar Look Aur Features)

लुक की बात करें तो Toyota Urban Cruiser Taisor में आपको नई ग्रिल, टेलगेट, बंपर डिज़ाइन और अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. साथ ही, इस SUV में फ्रंट में फ्रॉग लैंप, प्लास्टिक कंपोनेंट और हेडलाइट दिए गए हैं. कुल मिलाकर, Toyota Urban Cruiser Taisor में एक प्रीमियम लुक देखने को मिलता है.

अगर फीचर्स की बात करें तो Toyota Urban Cruiser Taisor SUV में आपको लेदर से ढका स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, रियरव्यू कैमरा, क्लाउड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्ट, OTA और 6-एयरबैग्स जैसे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं.

दमदार इंजन और किफायती माइलेज (Damdaar Engine Aur Kifayti Mileage)

Toyota Urban Cruiser Taisor SUV में आपको दमदार इंजन का ऑप्शन मिलता है. इस कार में आपको दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिल रहे हैं. जिसमें से एक 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 90 bhp पावर और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. दूसरा विकल्प 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन है, जो 100 bhp पावर और 147 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिलता है.

यह भी पढ़िए: Redmi Note 15 Pro Max: धांसू फीचर्स और दमदार कैमरे वाला रेडमी का आने वाला धमाका Redmi Note 15 Pro Max

Toyota Urban Cruiser Taisor की संभावित कीमत (Toyota Urban Cruiser Taisor Ki Sambhavti Keemat)

अगर कीमत की बात करें, तो नई Toyota Urban Cruiser Taisor में आपको S, S AT, G, G AT, V, S Hybrid, V AT, V AW, G Hybrid, V Hybrid और S CNG जैसे वेरिएंट के विकल्प मिलने वाले हैं. टोयोटा Urban Cruiser Taisor कार की कीमत लगभग 12.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास बताई जा रही है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment