सिर्फ 20-50 रुपये में धान की बीज का करें उपचार, न बीज खराब होंगे ना लगेंगे कीट, हजारों रुपये बचेंगे,जानिए कैसे,धान की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी! आज हम आपके लिए एक ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं, जिससे आप बाद में होने वाले खर्च से बच सकते हैं. दरअसल, बाद में अगर बीज खराब होने या फसल में कीट लगने जैसी समस्या आती है, तो किसानों को दोबारा बीज बोना पड़ता है या फिर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना पड़ता है. जिस पर हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं.
लेकिन अगर आप अभी अपने बीजों के साथ एक छोटा सा उपचार कर लें, तो ये सारा पैसा बच जाएगा और आपको कई फायदे भी होंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बीज उपचार या सीड ट्रीटमेंट की. तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि बीज उपचार के क्या फायदे होते हैं. उसके बाद जानेंगे कि बीज उपचार में कौन सी दवाइयां इस्तेमाल की जा सकती हैं और बीज उपचार करने की विधि क्या है.
बीज उपचार के फायदे (Benefits of Seed Treatment)
बीज उपचार करने से किसानों को कई फायदे मिलते हैं. बता दें कि बीज उपचार करने से किसानों का खेती में खर्च कम हो जाता है. कम मेहनत भी लगती है और बाद में जो समय बर्बाद होता है, वो भी बच जाता है. यानी यहां सिर्फ फायदा ही फायदा है. इसलिए अगर वो धान की बुवाई के समय बीजों का उपचार कर लेते हैं, तो बाद में बीज खराब नहीं होंगे.
सिर्फ 20-50 रुपये में धान की बीज का करें उपचार, न बीज खराब होंगे ना लगेंगे कीट, हजारों रुपये बचेंगे,जानिए कैसे
जिससे अच्छी पैदावार होगी. वही फसल को फंगस आदि की समस्या से भी बचाया जा सकता है. इसमें कृषि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि अगर किसान अभी फंगस से होने वाली बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो वो दवा का छिड़काव कर सकते हैं. इससे कीट लगने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.
बीज उपचार के लिए दवाइयां (Medicines for Seed Treatment)
बाजार में बीज उपचार के लिए कई तरह की दवाइयां मौजूद हैं. जिनकी कीमत ₹20 से ₹50 के बीच आती है. जिसमें अगर आप बीजों को फंगस से होने वाली बीमारियों से बचाना चाहते हैं, तो आप कार्बेन्डाजिम (Carbendazim) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा भी इससे जुड़ी हुई अन्य दवाइयां मौजूद हैं. अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो किसान 1 किलो पानी में दो ग्राम दवा मिला सकते हैं. आइए अब जानते हैं कि बीज उपचार कैसे किया जाता है और उसकी क्या विधियां हैं.
यह भी पढ़िए: Jio ला रहा है 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी
बीज उपचार कैसे करें (How to Do Seed Treatment)
बीज उपचार किसान अपनी सुविधा के अनुसार करते हैं. यानी बीज उपचार करने की कई विधियां हैं. आप अपनी पसंद और आपके पास जो संसाधन मौजूद हैं, उनके हिसाब से बीज उपचार कर सकते हैं. जिसमें बीज उपचार के लिए एक ड्रम विधि (Drum Method) होती है, एक घड़े वाली विधि (Pitcher Method) होती है और पन्नी का इस्तेमाल करके भी बीज उपचार किया जाता है.
तो अगर आप पन्नी का इस्तेमाल करके बीज उपचार करना चाहते हैं, तो सबसे पहले पन्नी को अच्छे से फैला लें, फिर उस पर बीज डाल दें और दवा को छिड़ककर बीजों और दवा को अच्छे से मिला लें. इसके बाद आप खेत में बीजों की बुवाई कर सकते हैं. लेकिन यहां आपको ये ध्यान रखना है कि दवा हर एक बीज में अच्छे से लगनी चाहिए. तभी आप पौधों को बीमारियों से बचा सकते हैं और बीजों को खराब होने से भी बचा सकते हैं.