Vivo कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी के इस स्मार्टफोन को आप 8,000 रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Vivo Y18i नाम से बाजार में पेश किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट 4G फोन है। कंपनी इस फोन में कम कीमत में आपको कई खास फीचर्स ऑफर कर रही है। यह फोन 5000mAh बैटरी और Unisoc T612 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ रहा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। यहां हम आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं…
Vivo Y18i की कीमत
Vivo Y18i स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,999 रुपए तय की है। आप इस स्मार्टफोन को जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अमेज़न, फ्लिपकार्ट और क्रोमा के साथ अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।
Vivo Y18i के फीचर्स
Vivo Y18i स्मार्टफोन में आपको 6.56inch HD+ LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल रहा है। यह डिस्प्ले 528Nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ रहा है। कंपनी इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट प्रोसेसर ऑफर कर रही है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। कंपनी इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ रही है। आप इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ड्युअल कैमरा सेटअप मिल रहा है।
READ ALSO:OnePlus Nord CE 4 की कीमत में भारी कटौती, अब 20,000 रुपए से भी कम में खरीदें
जिसमें आपको 13MP प्राइमरी कैमरा के साथ 0.08MP सेकेंडरी लेंस कैमरा मिल रहा है। वहीं इस फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है। पावर के लिए कंपनी इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिल रही है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट दे रही है। यह डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आ रहा है।