Xiaomi 14 Civi: दिवाली सेल सब पर पहाड़ बन टूटेगा यह फ़ोन लूट लो 2 सेल्फी कैमरे वाला शानदार फोन, प्राइस इतना कम!

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Xiaomi 14 Civi: दिवाली सेल सब पर पहाड़ बन टूटेगा यह फ़ोन लूट लो 2 सेल्फी कैमरे वाला शानदार फोन, प्राइस इतना कम!,Xiaomi ने दिवाली से पहले ही अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी की वेबसाइट पर Xiaomi With Diwali 2024 सेल शुरू हो गई है, जहां आप Xiaomi स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप शानदार कैमरे वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Xiaomi 14 Civi आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस फोन में 12GB रैम और सेल्फी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। दिवाली सेल के दौरान आप इस फोन को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में…

Xiaomi 14 Civi: डिस्काउंट और नई कीमत

Xiaomi ने इसी साल जून 2024 में Civi 14 को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये थी, लेकिन Xiaomi दिवाली 2024 सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को बिना किसी ऑफर के 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए ICICI या HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 3000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके साथ ही आपको एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिलता है। इसके अलावा आप इस फोन का 8GB+256GB वेरिएंट भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 40,999 रुपये है।

Xiaomi 14 Civi: दिवाली सेल सब पर पहाड़ बन टूटेगा यह फ़ोन लूट लो 2 सेल्फी कैमरे वाला शानदार फोन, प्राइस इतना कम!

Xiaomi 14 Civi 5G: फुल स्पेक्स और फीचर्स

Xiaomi 14 Civi 5G के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट, सपोर्ट के साथ आता है। फोन की अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 2 का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

New Volkswagen Virtus Modle : लाखो में एक है यह धांसू लुक वाली Volkswagen की सबसे लग्जरी और स्मार्ट कार मात्र ₹2.31 लाख में

Xiaomi 14 Civi कैमरा और बैटरी

कैमरे के मामले में भी फोन काफी शानदार है, इसमें LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकेंडरी कैमरे का रेजोल्यूशन 50 मेगापिक्सल का है। तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। डिवाइस में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment