Xiaomi ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज X Pro QLED भारत में लॉन्च कर दी है। Xiaomi की इस स्मार्ट टीवी सीरीज के साथ Google TV, 4K डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने Redmi Watch 5 Active को भी भारत में लॉन्च किया है। Xiaomi की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज में आती है। इस सीरीज के स्मार्ट टीवी में आप घर पर ही थिएटर का अनुभव ले सकते हैं। टीवी में Dolby Audio, DTX जैसे ऑडियो फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi X Pro QLED Smart TV Series की कीमत
Xiaomi X Pro स्मार्ट टीवी को तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में लॉन्च किया गया है। इसके 43 इंच मॉडल की कीमत 34,999 रुपए है। वहीं दूसरे दो मॉडल की कीमत क्रमशः 49,999 और 69,999 रुपए है। इस स्मार्ट टीवी को 30 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी इस स्मार्ट टीवी सीरीज की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है, जिसे अप्लाई करने के बाद आप इस स्मार्ट टीवी सीरीज को 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं।
Xiaomi X Pro QLED Smart TV Series के फीचर्स
Xiaomi की यह लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज 4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आती है। इस सीरीज के सभी मॉडल्स के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2160 x 3840 पिक्सल्स है और यह 178 व्यूइंग एंगल्स सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और यह Dolby Vision, Vivid Picture Engine 2 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
इस सीरीज के 43 इंच मॉडल का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 96.80 प्रतिशत है। Xiaomi X Pro स्मार्ट टीवी सीरीज में डिस्प्ले के आसपास बहुत पतले बेजल्स हैं, जो एल्युमिनियम फिनिशिंग के साथ होंगे। यह स्मार्ट टीवी सीरीज क्वाड कोर Cortex-A55 प्रोसेसर पर काम करती है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह स्मार्ट टीवी सीरीज Motion Estimation Motion Compensation (MEMC), Auto Low Latency Mode (ALLM) और eARC Dolby Atmos Passthrough जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।
Read Also: Hyundai और MG सितम्बर में लॉन्च करेंगी ये दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट
इस स्मार्ट टीवी सीरीज में 30W ड्यूल स्पीकर है, जिसके साथ Dolby Audio, DTS:X और DTS Virtual Technology का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी सीरीज में Bluetooth 5.0, Wi-Fi, इनबिल्ट Chromecast और Miracast जैसे फीचर्स हैं। इसमें दो USB 2.0 पोर्ट्स और तीन HDMI पोर्ट्स हैं। यह स्मार्ट टीवी Google Assistant को भी सपोर्ट करता है।