300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, 78 हजार रु तक की सब्सिडी के लिए 43 हजार लोगों ने किया आवेदन, इस राज्य में शुरू हुई योजना, जानें पूरी खबर

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

अगर आप मुफ्त बिजली पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. बता दें कि चुनाव खत्म होते ही सरकार अब चुनावी वादों को पूरा करने में जुटी हुई है. वादा था 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का, उसी क्रम में प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं ओडिशा राज्य सरकार की. जहां पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. हालांकि ये योजना पूरे देश में एक करोड़ परिवारों के लिए शुरू की गई है. जिसमें हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. आइए जानते हैं इस योजना के तहत कितनी सब्सिडी दी जा रही है.

मुफ्त बिजली योजना

सरकार एक मुफ्त बिजली योजना चला रही है. जिसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. जिसमें आपको बता दें कि सोलर पैनल की लागत पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. इस तरह से इतनी मदद सरकार की तरफ से मिलेगी. जिसमें छत पर सोलर फोटोवोल्टिक सिस्टम लगाया जाएगा. ताकि इसे किसी भी तरह की छत पर लगाया जा सके, तो लोड की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस योजना को सभी तक पहुंचाने के लिए सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रामीण समुदाय द्वारा छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा दें. आइए जानते हैं इस योजना में कैसे पाएं 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी.

कैसे पाएं 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनलों पर सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन यहां यूनिट का भी जिक्र है. जिसमें नियम है कि अगर उपभोक्ता जिसकी औसत मासिक बिजली खपत 150 यूनिट है तो अगर वह एक से दो किलोवाट का सिस्टम लगवाता है तो उसे केंद्र की तरफ से 30 हजार रुपये से 60 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. लेकिन अगर औसत मासिक बिजली खपत 150 से 300 यूनिट तक है तो वह दो से तीन किलोवाट का सिस्टम लगवाता है तो सीएफए को 60 हजार रुपये से 78 हजार रुपये तक की राशि का लाभ मिलेगा. इस तरह जितनी ज्यादा बिजली खपत.

Read Also: OnePlus की पुंगी बजा देंगा Vivo का तगड़ा स्मार्टफोन, चकाचक कैमरे के साथ 5000mAh बैटरी

43 हजार से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन

ये एक फायदेमंद योजना है. इससे देश के करोड़ों घरों को बिजली के बिलों से राहत मिलेगी. लेकिन अगर अब ओडिशा की बात करें तो यहां 43,101 लोगों ने आवेदन कर दिया है. क्योंकि लोगों को स्थानीय सरकार द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि अभी तक इस राज्य के लगभग 30 जिलों से करीब 43,101 लोग योजना के पोर्टल पर आवेदन कर चुके हैं. इसके साथ ही 75 वेंडर भी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. ताकि वो सोलर पैनल उपलब्ध करा सकें.

इस तरह ये योजना तेजी से फैल रही है, अगर आप पात्र हैं तो जल्द से जल्द अपनी स्थानीय सरकार से इसकी जानकारी लें. साथ ही आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment