तेज रफ्तार ट्रक में बाइक से सवार को रौदां बाइक सवार की मौत

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Accident News / चिचोली : बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे फोरलेन 47 के सीता डूंगरी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल रौदं दिया । बाइक सवार की मौत l

बेलगाम ट्रक ने एक बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक ट्रक के नीचे फस गई यह घटना बेतूल इंदौर नेशनल हाईवे फोरलेन 47 के सीता डोंगरी के पास की है जहां तेज रफ्तार ट्रक में बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी बाइक सवार बाइक सहित ट्रक के नीचे आ गया बाइक इसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई 108 और 100 डायल की मदद से घायल युवक सामुदायिक अस्पताल लाया गया इसके बाद युवक की सामुदायिक अस्पताल में मौत हो गई हालांकि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने शव को र्मचुरी रूम में रखवाया है । ट्रक और बाइक दोनों ही बैतूल से हरदा की ओर जा रहे थे । डाँ राकेश सोनी ने बताया कि दिसंबर माह शुरू होते ही सड़क हादसे की संख्या उन्होंने वाहन चालकों से सावधानी पूर्वक वाहन चलने का आग्रह किया है l

Read Also : इंदौर नेशनल हाईवे पर फिर दूसरे दिन भी सड़क हादसा

Leave a Comment