BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- सावलमेंढा में श्री सन्त गुणवंत महाराज की पालकी जो कि टिकारी बैतुल से रवाना हुई जिसका की ग्राम सावलमेंढा में भव्य स्वागत हुआ जिसमे श्रद्धालुओं के पैर धुलाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया भक्तों द्वारा भजन संध्या भी की गई भोजन के पश्चात कुछ देर आराम कर महाआरती आरती हुई उसके बाद पालकी को विदाई दी गयी जिसका की ग्राम मे जगह जगह स्वागत, सत्कार हुआ इस मौके पर भरत कवड़े, शिवम जायसवाल, डॉक्टर विकास खासदेव, वीरेंद्र आहाके, मोनू सुहाने, संदीप राठौर, अंकित बरोदे मयंक ब्यौहार, नामदेव यादव, सिद्धार्थ शिवहरे, जितेंद्र भराड़े, संदीप धाडसे, सुनील ठाकरे, सुनील लोखंडे, हेमन्त सोनी आदि बढ़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे l
श्री सन्त गुणवंत महाराज की पालकी का सावलमेंढा मे हुआ भव्य स्वागत
Published on:
