School News – आमला के ग्राम पंचायत जम्बाड़ा मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमला नगर मंत्री लवलेश यादव ने बताया कि कई विषयों को लेकर प्रदर्शन किया गया प्रान्त सह मंत्री देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि जम्बाड़ा स्कूल मेंआज के समय में कॉमर्स विषय मेंएक भी टीचर ना होना बड़ी चिंता का विषय है इसलिए आज विधार्थी परिषद के छात्रों के साथ मिलकर लगातार 3 घंटे अपनी मांगों को लेकर निरंतर प्रदर्शन करते रहा प्रचार मैडम ने जब तक लिखित में नहीं दिया । जब तक विद्यार्थी परिषद ने भारी बरसात मे आंदोलन किया अगर इन मांगों को5 दिन में पूरा नहीं किया जाता है विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी ग्राम पंचायत के रामचंद्र देशमुख ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त कि स्कूल कि प्राचार्य संध्या पाटील अपनी मन मर्जी से लेट लतीफ आती है इससे बच्चो कि पड़ाई मे बहुत असर पड़ता है और स्कूल कि अर्थ व्यवस्था ध्वस्त नजर आरही है समय पर आते है तो विद्यार्थियो पड़ाई लिखाई मे आसानी हो जाती है जिसमें विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता जय नागले, सोशल मीडिया प्रमुख और गिरीश (निखील) गिते, नमित धुर्वे, अरविंद धुर्वे, पंकज ठाकरे ,दीपक वागद्रे,उमेश सराटकर, आशीष सोनी,नागेश्वर बारस्कर, बबलू देशमुख,सुधाकर देशमुख, अन्य लोग ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त कि है l
School News – कॉमर्स विषय में एक भी टीचर ना होने के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया जम्बाड़ा स्कूल मे प्रदर्शन
Published on: