लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी CBSE School व यूनिवर्सल इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का हुआ भव्य आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul School News :- कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल व यूनिवर्सल इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया l इस अवसर पर नन्हे बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण का वेश धारण किया गया जिससे विद्यालय प्रांगन कृष्ण व राधामयी हो गया l इस भव्य आयोजन में बच्चो के द्वारा न केवल कृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई बल्कि अन्य गतिविधियों जैसे कृष्ण झूला व मटकी सजावट में भी बच्चों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई l बच्चों को प्रोत्साहन हेतु विद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ राधा कृष्ण वेशभूषा को पुरुस्कृत किया गया l जिसमें कक्षा नर्सरी से कृष्ण की वेशभूषा में दीपांशी पाटिल व तृषा अतुलकर ने राधा की वेशभूषा में प्रथम स्थान प्राप्त किया l द्वितीय स्थान कृष्ण की वेशभूषा में दीपांशु सराठकर व चित्रांशी ने राधा की वेशभूषा में प्राप्त किया,कृष्ण की वेशभूषा में तृतीय स्थान सुलभ उइके व रिद्धि चौरसे ने राधा की वेशभूषा में प्राप्त किया l

Read Also : Betul News Today – आदिवासी युवक की पिटाई करने वालो को किया जाये शीघ्र गिरफ्तार रामु टेकाम

कक्षा LKG से कृष्ण व राधा में सान्वी देशमुख और स्तुति यादव प्रथम , रोहन यादव व चारवी सोनपुरे द्वितीय तथा सिद्धार्थ सोलंकी व धानवी सोलंकी तृतीय स्थान प्राप्त किया l UKG से प्रथम स्थान नीरज यादव, पार्थ सूर्यवंशी मिताक्षी राने, महक सोनपुरे ,द्वितीय स्थान युग यादव ,तेजांश पाल, शिविका नरवरे , श्रेयांशि तथा तृतीय स्थान निहांश बेडरे ,दिव्यांश केसरी काव्या यादव व नेहा कापसे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा पहली से कृष्ण के रूप में यश विश्वकर्मा व प्रतीक चौहान तथा राधा के रूप मे पुनर्वी अतुलकर व प्रदन्या मस्तकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l द्वितीय स्थान शिवम धाकड़ , रियांश राय, रितिका धुर्वे और पर्निका मस्तकर ,तृतीय स्थान यात्विक रहड़वे,दक्ष खातरकर , डॉली सराठकर व पुर्वी चौरसे ने प्राप्त किया l कक्षा दूसरी से कृष्ण के रूप में हिमांशु बनारसे व समीक्षा झाड़े ने राधा के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान में धर्मेश झाड़े व जानवी यादव तथा तृतीय स्थान नैतिक रहड़वे और मिताली पाण्डे ने प्राप्त किया l इसके अतिरिक्त अन्य बच्चे भी मनमोहक रूप में नजर आये l कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती सुनंदा काले , श्रीमती सरिता यादव तथा श्रीमती शैफाली धाकड़ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा अन्य सभी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा l

Leave a Comment