Aadhaar Card Rules: ऐसे आधार कार्ड पर 3 साल की जेल, फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जेल, जानिए कैसे करें वेरिफिकेशन “आधार कार्ड” एक ऐसा दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल भारतीय नागरिक पहचान के रूप में करते हैं। आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक खाता खोलने, स्कूल में एडमिशन लेने, कॉलेज में एडमिशन लेने, सरकारी योजना से जुड़ने जैसे कई कामों के लिए किया जाता है। ज्यादातर जगहों पर आधार कार्ड जरूरी हो गया है, इसका गलत इस्तेमाल आपको जेल भी पहुंचा सकता है। जी हां अगर आप फर्जी आधार कार्ड यूजर हैं तो आप पर Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है।
सरकार की खास नजर
बढ़ते हुए ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए सरकार फर्जी आधार कार्ड यूजर्स पर खास नजर रख रही है। गलत कामों के लिए जिन आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है उन आधार धारकों को सरकार जेल भेज सकती है। फर्जी आधार के खिलाफ कानूनी प्रावधान है। पकड़े जाने पर 3 साल की जेल और 10,000 रुपए का जुर्माना है। आधार के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए यह नियम बनाया गया है।
फर्जी आधार कार्ड को मिनटों में किया जा सकता है पहचान
UIDAI के अनुसार फर्जी आधार कार्ड की पहचान कुछ ही मिनटों में की जा सकती है। ऑनलाइन तरीका अपनाकर आप जान सकते हैं कि आधार असली है और वैलिडिटी सर्टिफाइड है। अगर वेरिफिकेशन प्रोसेस नहीं अपनाया है तो आप ऑनलाइन प्रोसेस अपनाकर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
कैसे पूरा करें आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस?
सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे ‘Verify an Aadhar No.’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें।
इसके बाद ‘Proceed To Verify’ ऑप्शन पर क्लिक करें
इस तरह आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
परिवार के सदस्यों का भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी
Read Also: Infinix Zero Ultra 5G: 200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ 180W चार्जर वाला Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन
अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपना भी आधार वेरिफिकेशन पूरा करें। इससे आपको किसी बड़ी समस्या में पड़ने से बचाया जा सकेगा। बिना वेरिफिकेशन या फर्जी आधार कार्ड रखने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान है। UIDAI के अनुसार फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने पर जुर्माना और सजा दोनों है।