सेवा के जवान ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, केरपानी के पास हुए एक्सीडेंट में दो घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भैंसदेही (मनीष राठौर) – परतवाड़ा मार्ग पर केरपानी घाट में गुरुवार 30 जनवरी को सुबह लगभग 10 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में एक पुरुष और एक महिला सवार थे, जो अकोट से हरदा जा रहे थे। हादसे में पुरुष को सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि महिला को सिर और पैर दोनों पर गहरी चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार

केरपानी से पहले घायलों की कार अनियंत्रित होकर एक बड़े से गड्ढे में जाकर गिर गई थी इसी दौरान भैंसदेही निवासी और असम राइफल्स में पदस्थ शिवम झारखंडे अपनी बुलेट से भैंसदेही से बैतूल आ रहे थे। उन्होंने घायल लोगों को सड़क पर देखा और तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आए। शिवम झारखंडे ने किसी तरह अपने बुलेट वाहन से घायलों को केरपानी तक पहुंचाया और वहां से कार की सहायता से राठी अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया। घायलों की स्थिति गंभीर थी, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बच गई।

42 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे सीएम राइज स्कूल में हो रही भारी धांधली

Leave a Comment