फोरलेन पर खड़े ट्रकों के कारण हो रही लगातार दुर्घटनाएं
Accident News / मुलताई :– फोरलेन मार्ग पर बैतूल की ओर भिलाई पेट्रोल पंप के पास रविवार रात्री सड़क के किनारे खड़े ट्रक से स्कूटी टकरा गई जिससे उस पर सवार दो लोगो में से एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में रामराव पिता गेंदराव वागद्रे 52 वर्ष निवासी लालावाड़ी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल किशन वागद्रे 32 वर्ष निवासी लालावाड़ी को गंभीर हालत में मुलताई अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि फोरलेन पर ट्रक खड़े होने से कई बार अंधेरा या अन्य कारणों से दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसके पूर्व भी लगभग उसी स्थान के आसपास खड़े ट्रक के कारण चार लोग घायल हो गए थे। फोरलेन पर ट्रक खड़े रहने से हो रही दुर्घटना के कारण जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से ऐसे ट्रकों को फोरलेन से हटाने की मांग की गई है।