Amogy Urine Tractor: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते बीते दिनों ही सीएनजी पर चलने वाला ट्रैक्टर शोकेस किया गया था। अभी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक से चलने वाले ट्रैक्टर पर काम ही कर ही हैं कि इस बीच न्यूयॉर्क की एक कंपनी का यूरिन से चलने वाला ट्रैक्टर सुर्खियों में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रैक्टर को चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं पड़ती।
टैक्टर में लगा है रिएक्टर, जो करता है ये काम
इस ट्रैक्टर को वाहन निर्माता कंपनी Amogy ने बनाया है। ये इंसानों के यूरिन से चलता है, दरअसल, यूरिन को अमोनिया में बदला जा सकता है और इससे एनर्जी पैदा होती है। टैक्टर में एक रिएक्टर लगा है जो अमोनिया को अलग-अलग कर उसमें से हाइड्रोजन को यूज करता है। कंपनी का दावा है कि यूरिन से चलने वाला ये ट्रैक्टर प्रदूषण नहीं करता है और इससे ईंधन की बचत होती है।
सरकार वाहनों को एथेनॉल पर चलाने पर कर रही काम
फिलहाल कंपनी ने इसके इंडिया में लॉन्च और कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अमेरिका में Amogy के ट्रैक्टर 35 लाख रुपये से शुरू हो जाते हैं। बता दें पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच भारतीय सरकार वाहनों को एथेनॉल पर चलाने पर काम कर रही है। जानकारों की मानें तो अगर यूरिन से चलने वाले टैक्टर कामयाब होते हैं तो इससे डीजल ट्रैक्टरों के मुकाबले प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
साथी ने घोल दी जवानी इस फ़ोन में लाजवाब फीचर्स के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy A14 5G
सीएनजी ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर
बता दें महिन्द्रा ने हाल ही में देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर पेश किया था। इसका नाम महिंद्रा YUVO TECH+ 575 ट्रैक्टर है। जानकारी के अनुसार इसमें आवाज कम आती है। इस ट्रैक्टर में चार सिलेंडर लगाए गए हैं, जिनमें 22 किलोग्राम तक सीएनजी आएगी। बताया जा रहा है कि एक बार टंकी फूल होने के ये ट्रैक्टर 5 घंटे तक चलता है।