Apple iPhone 16 :iPhone लवर्स के लिए एक और Good News! Apple iPhone 16 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, इन नए फीचर्स के साथ आएगा

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Apple iPhone 16 : गूगल और सैमसंग द्वारा Pixel 9 और Galaxy Z Flip और Z Fold लॉन्च करने के बाद अब सभी की नजर दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड पर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Apple की। कंपनी जल्द ही iPhone 16 सीरीज पेश करने वाली है। नई स्मार्टफोन सीरीज iOS 18 के साथ आ रही है, जिसे कंपनी ने सबसे बड़ा iOS अपडेट बताया था। लॉन्च से पहले नए 16 सीरीज के कैमरा फीचर्स और डिजाइन डिटेल्स सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…

डिजाइन iPhone 16 सीरीज में iPhone 15 के समान ही फ्रंट डिजाइन होने की बात कही जा रही है जिसमें कुछ फीचर्स और बैक डिजाइन में बदलाव होंगे। Apple iPhone 16 Pro का स्क्रीन साइज 6.3-इंच तक बढ़ाने वाली है जबकि iPhone 16 Pro Max को 6.9-इंच स्क्रीन मिलने की बात कही जा रही है। साइज में बदलाव सिर्फ प्रो वेरिएंट्स तक ही सीमित हो सकते हैं, जिसका मतलब है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus अपने पिछले मॉडल्स के समान ही होंगे।

हालांकि, एक्शन बटन, जो पहले iPhone 15 Pro और Pro Max तक ही सीमित था, अब iPhone 16 और iPhone 16 Plus में भी आएगा। Apple सभी 4 मॉडल्स के लिए एक नया कैप्चर बटन पर भी काम कर रहा है, जो यूजर्स को फोटो और वीडियो जल्दी से कैप्चर करने में मदद करेगा।

कैमरा iPhone 15 सीरीज में वैनिला iPhone के कैमरा क्षमताओं में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिले थे लेकिन इस बार आने वाला iPhone 16 इसमें कम बदलाव देखने को मिलेगा। iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए प्राइमरी कैमरा iPhone 15 लाइनअप में मौजूद 48MP सेंसर जैसा ही होगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple एक नया फोटो फॉर्मेट पेश करेगी जिसका नाम JPEG-XL होगा, जो HEIF, JPEG, HEIF Max, ProRaw और ProRAW Max के साथ जुड़ेगा।

Read Also: Samsung Galaxy Z Fold 6 Review: AI के साथ आया फ्यूचर का फोन, खरीदने से पहले जानें कितना दमदार

वर्टिकल कैमरा सिस्टम Apple Insider द्वारा हाल ही में लीक के मुताबिक अल्ट्रावाइड सेंसर में iPhone 15 के f/2.4 की तुलना में f/2.2 का तेज एपर्चर रेट मिलने की बात कही जा रही है, जिसका मतलब है कि यह ज्यादा लाइट कैप्चर कर पाएगा और बेहतर लो-लाइट शॉट्स क्लिक कर सकेगा। आने वाले नॉन-प्रो मॉडल में भी वर्टिकल कैमरा शामिल होने की बात कही जा रही है, जो स्पेशियल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट को सक्षम करेगा।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment